यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के क्षेत्र अंतर्गत कोरिया पुलिस का एक ऐसा भी मामला प्रकाश में आया है जहां जनता भी पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली की भरी पूरी प्रशंसा करने से भी चूक नहीं रही है कारण कि नवनियुक्त केल्हारी थाना प्रभारी श्री राजकुमार लहरें के द्वारा मानवता की एक ऐसी मिसाल पेश कर पुलिस प्रशासन का नाम ऊंचा किया है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार थाना प्रभारी केल्हारी अपनी सरकारी वाहन में सवार हो nh-43 उदलकछार से गुजर रहे थे तभी ठीक उसी समय रेलवे क्रॉसिंग के पास एक रोड एक्सीडेंट हुआ था जिसमें तीन बाइक सवार के द्वारा साइकिल सवार को टक्कर मार दिया था जिससे चोटिल हो साइकिल सवार सड़क पर ही पड़े हुए थे जिसे देख थाना प्रभारी केल्हारी राजकुमार लहरें जी अपने आप को रोक नहीं पाए और मानवता का परिचय देते हुए अपने शासकीय वाहन में ही उक्त घायलों को बैठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में इलाज हेतु लाया गया समाचार लिखे जाने तक घायलों के नाम स्पष्ट नहीं हो सके हैं
थाना प्रभारी केल्हारी राजकुमार लहरें जी के उक्त सराहनीय कार्य की चारों ओर आम जनता द्वारा हो रही भरी पूरी प्रशंसा…
पुलिस पर जनता का जाग रहा विश्वास…
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…