December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सूअर पालकों को नोटिस जारी कर सफाई दरोगा हुआ गायब

नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 03 में सुअरों के आतंक से रेल कर्मचारी काफी परेशान हो चुके हैं जिसकी शिकायत बार-बार किए जाने के बाद भी सफाई दरोगा के द्वारा उक्त सूअर पलकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं कराए जाने के कारण से सूअर पलकों का मनोबल बढ़ा हुआ है | जिस संबंध में बताया जा रहा है कि सफाई दरोगा का सूअर पालकों से सांठ-गांठ होने की वजह से वह दिखावा मात्र के लिए सूअर पालको को नोटिस जारी कर महीनो से कुंभकर्णी नींद में ……………… उठा सोते औंधे पढ़ा नजर आ रहा हैं| जबकि वार्ड में गंदगी फैला रहे सूअर पलकों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही के तहत नगर के बाहर सुअरों के पालन की व्यवस्था करने उन्हें सख्त आदेश दिया जाना चाहिए| लेकिन वार्डवासियों की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा हैं| ऐसा लगता हैं कि आरटीआई आवेदन का इंतजार कर रहे जब मिसाइल की तरह एक के बाद एक दनादन उक्त संबंध में आरटीआई आवेदन लगेगा तब कही जाकर कार्यवाही होगी ऐसा वार्डवासियों का कहना हैं|

You may have missed