नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 03 में सुअरों के आतंक से रेल कर्मचारी काफी परेशान हो चुके हैं जिसकी शिकायत बार-बार किए जाने के बाद भी सफाई दरोगा के द्वारा उक्त सूअर पलकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं कराए जाने के कारण से सूअर पलकों का मनोबल बढ़ा हुआ है | जिस संबंध में बताया जा रहा है कि सफाई दरोगा का सूअर पालकों से सांठ-गांठ होने की वजह से वह दिखावा मात्र के लिए सूअर पालको को नोटिस जारी कर महीनो से कुंभकर्णी नींद में ……………… उठा सोते औंधे पढ़ा नजर आ रहा हैं| जबकि वार्ड में गंदगी फैला रहे सूअर पलकों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही के तहत नगर के बाहर सुअरों के पालन की व्यवस्था करने उन्हें सख्त आदेश दिया जाना चाहिए| लेकिन वार्डवासियों की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा हैं| ऐसा लगता हैं कि आरटीआई आवेदन का इंतजार कर रहे जब मिसाइल की तरह एक के बाद एक दनादन उक्त संबंध में आरटीआई आवेदन लगेगा तब कही जाकर कार्यवाही होगी ऐसा वार्डवासियों का कहना हैं|
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…