- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि सावन पर्व के शुरू होते ही सड़कों पर भगवा रंग शर्ट पहने कावड़िए इन दिनों नगर पर भ्रमण करते हुए नजर आ रहे हैं जो विभिन्न मार्गो से होते हुए विश्व काशी नाथ को जल चढ़ाने जाएंगे उक्त क्रम में आज दिनांक 15/7/22 को मध्य प्रदेश के बिजुरी से तथा मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया से श्रद्धालुओं का एक जत्था रवाना हुआ उक्त क्रम में श्रद्धालु मुकेश शर्मा निवासी मनेंद्रगढ़ मौहारपारा के द्वारा मीडिया को जानकारी दे बताया कि हम लोगों का कांवड़ संघ लगातार पिछले करीब 23 वर्षों से हम सभी लोग एक साथ एकत्रित हो बाबा धाम को जाते हैं जिसमें बिजुरी एवं मनेंद्रगढ़ से हम लोग एक साथ हो गाड़ियों के माध्यम से सुल्तानगंज को जाते हैं फिर वहां से जल लेकर पदयात्रा करते हुए काशी विश्वनाथ जाएंगे जहां पर जल चढ़ा पुनः अपने अपने क्षेत्रों को वापस लौटेंगे कावड़ियों द्वारा लगाये गये बोल बम के नारे
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…