March 14, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने पेश की मानवता की मिसाल… बुजुर्ग दंपत्ति की शिकायत का एसपी द्वारा किया त्वरित निराकरण…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा मानवता की एक मिसाल पेश किया गया है जो वाकई काबिलियत तारीफ भी है कल लगभग 10:00 बजे से पुलिस अधीक्षक कोरिया के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक रखी गई थी जो कि देर रात लगभग 9:30 तक चली जिसमें समस्त प्रभारी अधिकारी उक्त बैठक में मौजूद रहे। देर रात वाट्सअप एप ग्रुप मे खबर चलीं की भरतपुर के चांटी से आये बुजुर्ग दम्पती सुबह से आकर एसपी से मिलने बैठे है, तथा रात 9 बजे कार्यालय बन्द हो गया। पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल को जैसे ही इस बात की भनक लगी कि एक बुजुर्ग दंपत्ति उनसे मिलने के इंतजार में हैं तब उनसे एक ना रहा गया और उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय गाड़ी भेज कर उन्हें सत सम्मान मीटिंग हॉल में बुलवाया एवं उनकी शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिए साथ ही साथ अपने घर जाने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति के पास पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से चौकी कुवारपुर से आए अधिकारी को निर्देश भी दिया कि वह सकुशल उन्हें उनके घर तक पहुंचा दें।

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए सराहनीय पहल की चारों ओर हो रही भरी पूरी प्रशंसा है…

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक के आते ही पुलिस पर जागी लोगों की उम्मीद …