यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि थाना सिटी कोतवाली बैकुंठपुर क्षेत्र का एक मामला प्रकाश में आया है जहां लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को थाना सिटी कोतवाली की बैकुंठपुर पुलिस द्वारा महज 24 घंटे के अंदर ही बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए लूट किया गया दोपहिया मोटरसाइकिल बरामद करते हुई गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है उक्त मामला इस प्रकार से है कि प्रार्थी रविशंकर पासवान निवासी डबरीपारा के द्वारा थाना उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16/7/2022 के रात लगभग 11 बजे अपने साथी विक्की पनिका के साथ अपने मोटर साईकिल से केनापरा से वापस अपने घर आ रहा था तभी केनापरा नहर के पास पृथ्वी राज निवासी जुनापारा, गनेशवरदास निवासी जुनापारा और संजय ऊर्फ संदीप सूर्यवंशी निवासी केनापरा उक्त सभी मिलकर प्रार्थी को रोककर लूट करने की नियत से उसे धमकाते हुए बोले तुम्हारे पास जो भी पैसा समान है उसे दे दो, जिस पर प्रार्थी के द्वारा मना करने पर उसके साथ मारपीट कर नगदी रकम 500 ₹, तथा पहना हुआ घड़ी एवं दोपहिया मोटर साइकिल लूट लिए जिसकी कुल कीमत लगभग 52500 ₹ को लूट कर ले गये है प्रार्थी द्वारा बताए अनुसार थाना सिटी कोतवाली में धारा 394, 34 भा. द. वि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, मामले की गम्भीरता को देखते हुए नवनियुक्त कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा उक्त सभी आरोपियों को तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के मार्गदर्शन पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त तीनों आरोपियों को पतासाजी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करते हुए मोटरसाइकिल को गणेश्वर के घर के पास से व पृथ्वी के घर से घड़ी को बरामद करवाया गया तथा लूटे गए पैसे ₹500 को खर्च करना बताये उक्त तीनों आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने से तीनों को आज दिनांक 18/07/2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला किया गया है । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक कमलेश्वर पैंकरा, आर. इलियास कुजूर, विमल जायसवाल भानु प्रताप, दिनेश उईके सहित अन्य पुलिस स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…