👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
गांजा परिवहन में प्रयुक्त किया गया दोनो कार सेलेरियो कीमती लगभग 5,00,000/रू, मारूति XL-6 कीमती करीब 10,20,000/रू हुई जब्त
कुल जुमला रकम 27,25,600/ रु तथा गांजा, वाहन व मोबाइल एवं नगदी रकम भी हुई जब्त
थाना –पेण्ड्रा के अ. क्र 335 /2022 धारा-20(B)NDPS ACT*
आरोपी नाम -अशोक गुप्ता आ.स्व.नत्थू लाल गुप्ता उम्र करीब 40 वर्ष निवासी- सिघौरा आश्रम पो.पोड़ी, पुलिस चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी जिला अनुपपूर म.प्र
हम आपको बता दें कि थाना जी पीएम पुलिस के द्वारा मादक पदार्थ पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध कार्यों पर हर संभव रोकने का प्रयास कर रही है उक्त क्रम में एक बड़ा मामला थाना जीपीएम क्षेत्र का प्रकाश में आया है जहां पुलिस द्वारा दो वाहन सहित गांजा एवं आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है उक्त मामला इस प्रकार से है कि
पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला ,पेण्ड्रा ,मरवाही श्री आई कल्याण ऐलिसेला के द्वारा जिले मे नशे के अवैध कारोबार करने वाले अपराधियो पर नजर रखने तथा गांजा तस्करो के विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने का निर्देश दिए गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा के नेतृत्व मे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अशोक वाडेगवाकर के मार्ग दर्शन मे अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध निजात अभियान के दौरान विगत दिनों दिनांक 28/8/22 को मुखबिर जरिये सूचना प्राप्त हुआ कि उड़ीसा से बिलासपुर, रतनपुर ,केंदा, पेण्ड्रा मुख्य मेन रोड मार्ग से दो वाहन कार क्रमांक MP-65-C-3833तथा मारूती सेलेरियो। कार क्रमांक CG-14-MQ-4049 मारूति सुजूकी मे अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर वेंकटनगर म.प्र लेकर जा रहे है, उक्त प्राप्त सूचना के आधार से वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत करा NDPS ACT के निहित प्रावधानो का पालन करते हुये सूचना तस्दीक कार्यवाही हेतु बसंतपुर तिराहा मेनरोड के पास घेराबंदी किया गया तभी उक्त घेराबंदी दौरान बिलासपुर की ओर से 02 वाहन कार क्रमांक MP-65-C-3833 मारूती सेलेरियो एवं कार क्रमांक CG-14-MQ-4049 मारूति सुजूकी आगे पीछे आते दिखाई दिए जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया दोनो वाहन मे बैठे 04 आरोपीयो मे से 03 आरोपी वाहन को छोड़ भागने मे कामयाब हो गये वहीं 1 आरोपी को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम अशोक गुप्ता आ. स्व.नत्थू लाल गुप्ता उम्र करीब 40 वर्ष निवासी- सिघौरा आश्रम पो.पोड़ी पुलिस चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी जिला अनुपपूर म.प्र और मौके से भागे हुये आरोपीयो के नाम क्रमश: 01 दुर्गेश पाण्डेय आ. राधिका प्रसाद पाण्डेय उम्र करीब 34 वर्ष निवासी- रे.ल.वे स्टेशन के सामने वेकटनगर हा. मु. कुदरी आंगनबाडी के पास थाना नरौजाबाद जिला उमरिया म.प्र 02 दीप नारायण उर्फ दीपू आ. रामाधार द्विवेदी उम्र करीब 38 वर्ष निवासी- धनगवां वनरक्षक क्वार्टर के बगल मे थाना जैतहरी जिला- अनुपपूर म.प्र 03 इरफान खान आ. इश्लाम मोहम्मद उम्र करीब 35 वर्ष निवासी- वार्ड क्रमांक 03 वेंकट नगर रेलवे स्टेशन के सामने थाना जैतहरी जिला अनुपपूर म.प्र का रहना बताया आरोपी के कब्जे से 102 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 10,20,000/रू एवं वाहन सेलेरियो कार कीमती 5,00,000/रू व मारूति XL-6 कीमती 12,00,000/रू . तथा एक VIVO कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती 5000/रू नगदी रकम 600 /रू कुल जुमला कीमती लगभग 27,25,600 /रू को जप्त कर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…