
👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही.
जप्त मरुस्का-1 अंग्रेजी गोवा शराब दो पेटी एक झोला 27 लीटर.
2-स्कूटी होंडा एक्टिवा क्रमांक CG-16- CN- 9724.
आरोपी नाम -शिवशकर जायसवाल आ. स्व. विश्वनाथ जायसवाल उम्र करीब 55 वर्ष निवासी -चनवारीडाड बैगापारा मनेंद्रगढ़ थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया छ0ग.
हम आपको बता दें कि थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस के द्वारा इन दिनों अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने बाज की तरह अपना नजर गड़ाए हुए हैं तथा एक के बाद एक दनादन चोरी ,अवैध शराब, कबाड़ सहित विभिन्न मामलों पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में कार्यवाही करते नजर आ रही है थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस के एक्शन मोड में आते ही अवैध कारोबारियों में मचा बड़ा हड़कंप उक्त क्रम में एक मामला थाना मनेंद्रगढ़ का प्रकाश में आया है जहां पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश से निर्मित अवैध अंग्रेजी गोवा शराब सहित घटना में प्रयुक्त किया गया दो पहिया वाहन को जप्त करने में सफलता अर्जित की है। उक्त मामला इस प्रकार से है कि कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा अवैध शराब एवं नशीली पदार्थों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश किया जा रहा था उक्त क्रम में दिनांक 31/8/22 को थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबीर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति म.प्र से होते हुए चनवारीडाड कि ओर स्कूटी होंडा एक्टिवा में सवार हो म.प्र की शराब का परिवहन करते हुए बिक्री करने के उद्देश्य से मनेंद्रगढ़ की ओर आ रहा है कि उक्त प्राप्त सूचना से तत्काल कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के निर्देश पर आरोपी की घेराबंदी करने हेतु थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया के पश्चात मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान चनवारीडाड अटल चौक के पास घेराबंदी किया गया तभी उक्त दौरान एक व्यक्ति स्कूटी वाहन से आता हुआ दिखाई प्रतीत हुआ जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकवा कर पकड़ा गया पूछताछ किए जाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम शिवशंकर जयसवाल होना बताया जिसके कब्जे से स्कूटी में रखें 2 कार्टून तथा झोले में रखा हुआ कुल 150 नग गोवा शराब प्रत्येक में 180ml कुल जुमला 27 लीटर कीमती लगभग 160,50 रुपए व धटना में प्रयुक्त किया गया वाहन क्रमांक CG-16 -CN-9724 कीमती लगभग ₹40000 का मिला जिसे पुलिस टीम द्वारा जप्त करते हुए अपने कब्जे में लिया गया । आरोपी का कृत्य धारा 34(2)आब.एक्ट के तहत घटना घटित करना सबूत पाए जाने से दिनांक 31/8/2022 को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनेंद्रगढ़ सचिन सिंह,प्र.आर इस्ताक खान,अमर सिंह अंजाम,आर . प्रमोद यादव, शम्भू यादव, जितेंद्र ठाकुर, सैनिक.विनीत सोनी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…