March 15, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

40 वर्ष पुरानी मांग हुई पूरी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर आया जिला अस्तित्व में…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि लगातार मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने की मांग उठती आ रही थी जिसको लेकर कई बार आंदोलन हुए , हड़ताल हुए , कई दिनों का महाबंध भी हुआ परिणाम स्वरूप आखिरकार प्रदेश के मुखिया मान. भुपेश बघेल द्वारा जिला कोरिया को अलग करते हुए एमसीबी जिले के रूप में मनेंद्रगढ़ वासियों को एक बहुत बड़ी उपलब्धि सौगात मिली है जिसका प्रदेश के मुखिया मान. भूपेश बघेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा कलेक्टर कार्यालय का उद्घाटन किया गया है नगर वासियों में दौड़ पड़ी खुशी की लहर जगह जगह ढोल नगाड़े सहित पुष्प वर्षा कर प्रदेश के मुखिया का स्वागत किया गया।सीएम काफिला मनेंद्रगढ़ के विभिन्न जगहों से होते‌ हुए हाई स्कूल ग्राउंड पहुंचा जाहां सीएम का उद्बोधन होना है । पुलिस प्रशासन भी चप्पे-चप्पे पर रहा मौजूद एमसीबी जिले के प्रथम कलेक्टर के रूप में पी.एस. ध्रुव होंगे वहीं पुलिस अधीक्षक के रूप में टी.आर.कोशिमा को‌ आज से नवनियुक्त जिला का कार्यभार सौंपा गया है । जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जयसवाल , भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों, बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंह देव, सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा सैकड़ों की संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।चेबर आफ कॉमर्स ने‌ भी प्रदेश के मुखिया का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया