February 17, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

आदतन मवेशी चोर पुलिस की गिरफ्त में, रात्रि को देते थे चोरी की वारदात को अंजाम ….

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

👉भेड़ डेरा वालो को बनाया निशाना किया बकरियों की चोरी

👉घेराबन्दी कर जंगल से पकड़े गए आरोपी

👉10 मवेशी तथा घटना में प्रयुक्त किया गया 03 नग मोटरसाइकिल जप्त

👉दो मामलों में की गई 06 आरोपियों की गिरफ्तारी

👉 थाना मरवाही के अ.क्र 247/2022 धारा 379, 34 भा.द.वि

थाना पेंड्रा के अ.क्र 362/2022 धारा 457, 380 भादवि

गिरफ्तार आरोपी

1 अजय कुमार मांझी आ. स्व.परमेश्वर मांझी उम्र करीब 32 वर्ष निवासी भुरसा टोला गुम्मा टोला

2 उमेश कुमार मांझी आ. शिव प्रसाद मांझी उम्र करीब 32 वर्ष निवासी- भस्कुरा

3 विजय कुमार आ. रामनारायण मांझी

4 दिनेश कुमार मांझी आ. सरदारी मांझी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी- भस्कुरा

5 किशन मांझी आ.श्याम लाल मांझी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी भस्कुरा

6 मिथलेश मांझी आ.श्याम लाल मांझी उम्र करीब 25 वर्ष निवासी भस्कुरा

मामला थाना मरवाही का है जहां पिडित प्रार्थी विभा रबारी निवासी -कुकुडसर जिला कच्छ भुज गुजरात हाल लिटियासरई का थाना मरवाही में उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने साथियों के साथ जंगल जंगल घूम कर डेरा डाल बकरी भेड़ चराते हैं तथा उक्त बकरी बेचकर जीवन यापन करते हैं दिनांक 3/10/2022 को लिटिया सरई के जंगल में अपने साथियों के साथ 400 भेड़ बकरी रखकर डेरा बना रुके हैं। दिनांक 8/10/2022 को बकरी चरा कर डेरे में सोए थे, तभी रात्रि करीब 3:00 बजे बकरी की आवाज  व कुत्ते भोंकने का आवाज सुनकर नींद खुली। टार्च जलाकर देखा तो डेरा के तीन बकरी को बांधकर घसीटते हुए तीन व्यक्ति लिटिया सरई बस्ती की ओर ले जा रहे थे और 3 आदमी मोटरसाइकिल से रोशनी दिखा रहे थे। जिसे यह लोग दौड़ाये है तब वे लोग जंगल की तरफ भाग कर छुप गए। उक्त रिपोर्ट पर धारा अपराध सदर कायम कर अपराध विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, पुलिस अधीक्षक श्री यू. उदय किरण के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मरवाही को प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए गये के पश्चात थाना मरवाही की पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से जंगल में सर्चिंग कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ किए जाने पर आरोपियों से ज्ञात हुआ कि आरोपीगण थाना गौरेला के भस्कुरा एवं गुम्मा टोला के रहने वाले है और पिछले 02 माह में पेंड्रा थाना के घटोली एवं पथर्रा में बकरा बकरियो की चोरी किये थे। आज चोरी करते समय पकड़े गए। आरोपियों से थाना मरवाही के लिटिया सरई में चोरी किये गए 03 बकरी एवं 1 भेड़ 2 बकरा एवं थाना पेंड्रा के अपराध क्रमांक 362/22 धारा 457, 380, 34 भादवि के प्रकरण में चोरी गए 07 बकरा में से 4 बकरा एवं बकरी तथा घटना में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है । आरोपियों अजय कुमार मांझी पिता स्वर्गीय परमेश्वर मांझी 32 साल निवासी भुरसा टोला गुम्मा टोला 2 उमेश कुमार मांझी पिता शिव प्रसाद मांझी 32 साल भस्कुरा 3 विजय कुमार पिता रामनारायण मांझी 4 दिनेश कुमार मांझी पिता सरदारी मांझी 45 साल भस्कुरा 5 किशन मांझी पिता श्याम लाल मांझी 25 साल भस्कुरा 6 मिथलेश मांझी पिता श्याम लाल मांझी 25 साल निवासी भस्कुरा को थाना मरवाही एवं पेंड्रा के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में मामले के विवेचक सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा, आर. इन्द्र पाल आर्मो, नारद जगत, महिला आर ईश्वरी मरावी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही