
👉🏻यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.10.22 को पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देशन पर अतिरिक्त. पुलिस अधीक्षक रोहित झा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुण्ठपुर कविता ठाकुर के मार्गदर्शन मे मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक इनोवा वाहन में राजनगर (म.प्र.) की ओर से अंग्रेजी शराब रख कर बिक्री करने हेतु अम्बिकापुर की ओर जा रहे हैं। उक्त मुखबीर द्वारा बताए गए सूचना के आधार पर सायबर सेल से प्र. आर नवीनदत्त तिवारी एवं अरविन्द कौल व थाना चरचा प्रभारी अनिल साहू सहित हमराह स्टाफ को तत्काल पुलिस टीम गठित कर थाना के सामने घेराबंदी किया गया। उसी दौरान नगर, बिशुनपुर की ओर से एक इनोवा वाहन को आते देख पुलिस टीम द्वारा हाथ देकर रोकने का इशारा किये जाने पर वाहन चालक के द्वारा पुनः गाड़ी को बैक कर भागने का प्रयास किया गया। जिस पर हमराह स्टाफ गवाहान ने पीछा किया गया, जो उक्त वाहन मनेन्द्रगढ़ की ओर भागने लगा व नगर जमदुआरी जंगल शिवमंदिर के समीप वाहन को एक्सीडेन्ट कर दिया। उक्त वाहन को चेक करने पर वाहन चालक गगन सिंह उर्फ रसप्रित सिंह आ. हरजित सिंह उम्र करीब 28 वर्ष एवं अपचारी बालक दोनों निवासी गोदरीपारा अम्बिकापुर थाना सीटी कोतवाली जिला सरगुजा (छ.ग.) का होना बताये व वाहन में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का रखना पाया गया वाहन चालक से पूछताछ करने पर 35 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब व 01 पेटी आर.एस. शराब रख कर मध्य प्रदेश की ओर से परिवहन करना बताया एवं एक्सीडेन्ट होने पर आरोपियों के कब्जे से 01 इनोवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एच.ए. 5242 जिसमे पडे सही हालत में गोवा अंग्रेजी शराब 1196 नग व 14 नग आरएस अंग्रेजी शराब जुमला कीमती 1,31,388 ₹ व वाहन कीमती 10,00,000 ₹ को जप्त किया गया है। साथ ही 484 नग अंग्रेजी गोवा शराब एवं 34 नग आरएस शराब सहित वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। आरोपी गगन सिंह उर्फ रसप्रित सिंह पिता हरजित सिंह उम्र 28 साल एवं अपचारी बालक दोनों निवासी गोदरीपारा अम्बिकापुर थाना सीटी कोतवाली जिला सरगुजा (छ.ग.) को चोट आने से ईलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करा कर ईलाज करायी जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इसके अतिरिक्त थाना कि टीम लगातार उक्त अपराध में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में थी जिस पर 02 अन्य अपराधियों क्रमशः नारायण राम बिंझीया उर्फ़ गुड्डा आ. अघन सांय उम्र 34 वर्ष सा. भदवाही थाना उदयपुर, सरगुजा एवं सागर जायसवाल आ. विनोद जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी शोगा थाना दरिमा जिला सरगुजा को पकड़ा गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनिल साह, सउनि बाबूलाल पैकरा, आर. 280 अमल कुजूर, 536 सागर व से. 23 सतीश सिंह, 70 जुपेन्द्र, 349 बृजमोहन सोनवानी, 128 रविदास एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक 97 अरविन्द कौल, प्रधान आरक्षक 98 नवीन दत्त तिवारी की सराहनीय भूमिका रही ।
थाना- चरचा के अ. क्र -265/2022
धारा- 279 ता.हि 34 (2) आब. एक्ट प्रकरण के आरोपी गिरफ्तार
नाम आरोपीगण :-
- गगन सिंह उर्फ रसप्रित सिंह आ. हरजित सिंह उम्र करीब 28 वर्ष
- अपचारी बालक
दोनों निवासी गोदरीपारा अम्बिकापुर थाना सीटी कोतवाली जिला सरगुजा - नारायण राम बिंझीया उर्फ़ गुड्डा आ. अघन सांय उम्र करीब 34 वर्ष निवासी भदवाही थाना उदयपुर, सरगुजा
- सागर जायसवाल आ. विनोद जायसवाल उम्र करीब 24 वर्ष निवासी -शोगा थाना दरिमा जिला सरगुजा
जप्त – 1196 नग अंग्रेजी गोवा शराब व 14 नग आरएस शराब
कीमत – अवैध शराब की कीमत 1,31,388 ₹ व इनोवा वाहन की कीमत 10,00,000 ₹
क्षतिग्रस्त – 484 नग अंग्रेजी गोवा शराब व 34 नग आरएस शराब एवं इनोवा वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है।

More News
जांच टीम की मांग पर सबूत पेश कार्रवाई कर जांच टीम….दे मर्दानगी का परिचय
कलेक्टर अधीन कर्मचारी अमित कुमार चौहथा सहित….2 साथीगण संतोष लालपूरे, सुरेंद्र खुदीशा के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जन दर्शन में हुई शिकायत दर्ज…
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…