
👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि नवनियुक्त जिला एमसीबी क्षेत्र अंतर्गत आने वाला नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत जेकेडी रोड जहां से कालरी कर्मचारी, शासकीय वाहन, इमरजेंसी वाहन सहित स्कूली बस तथा स्कूल के कॉलेज के छात्र छात्राओं का आवागमन बना रहता है जो अपनी बदहाली की दंश झेलते दिखाई प्रतीत हो रहा है । कारण कि उक्त सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त ओर कोई रुचि नहीं लिए जाने की वजह से कभी भी हो सकते हैं हादसे के पश्चात राहगीरों का भी आवागमन लगातार क्रमवार इसी सड़क से ही होता है साथ ही उक्त मार्ग कोयलांचल क्षेत्र जैसे झगड़ाखाड,लेदरी ,खोगापानी बीसीम तथा पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश को जोड़ता है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार पूर्व में भी मीडिया के द्वारा जर्जर हालत सड़क को लेकर खबर का प्रकाशन किया जा चुका है । इससे प्रशासन हरकत में आ कर मात्र खानापूर्ति कर मिट्टी तथा डस्ट भरवा जमकर लापरवाही बरतते हुए खानापूर्ति किया गया था जो बरसात में पुनः गड्ढा हो जाने से राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है । विश्वनीय सूत्रों की मानें तो मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह क्षेत्र एसएसीएल अंतर्गत भी आता है। ऐसा भी नहीं कि इन सब की जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं है या उनका इस मार्ग से आवागमन नहीं होता हो फिर भी उक्त बुनियादी सुविधा को छोड़ जनप्रतिनिधि मस्त दिखाई प्रतीत हो रहे हैं वही जनता त्रस्त है मानो इस गड्ढे को देखकर ऐसा भी प्रतीत होता है कि कोई वीआईपी गेस्ट के आने के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे जनप्रतिनिधि कि जब वे आएंगे तभी उक्त जर्जर सड़क हेतु कोई खास रूचि ले पहल किया जाएगा ऐसा भी बताया जा रहा है अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक जनप्रतिनिधियो की आंख खुलती है और वे गहरी नींद से उठ उक्त ओर कोई पहल करेंगे जिससे राहगीरों को काफी हद तक राहत मिल सकेगा अगली ब्रेकिंग जल्द ही वीडियो के माध्यम से भी प्रकाशित किया जाएगा ….
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…