March 23, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

छ.ग शासन की योजना‌ का थाना झगराखाण्ड पुलिस टीम द्वारा दी जा रही विविधत जानकारी …

👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र पर राज्य शासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान‌ ,,हमर बेटी हमर मान,, के प्रचार- प्रसार हेतु हिदायत दिया गया था। जिसके परिपालन में दिनांक- 14/10/2022 को थाना झगड़ाखाड में स्थित सिंधी सोसाइटी हायर सेकेंडरी स्कूल में बाल संरक्षण आयोग के सदस्य आशा संतोष यादव तथा सोशल वर्कर प्रियंका गोटीयार व चाइल्ड लाइन के संतोष यादव तथा ताज मोहम्मद की संयुक्त टीम के साथ स्कूल के छात्र‌- छात्राओं को बाल संरक्षण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया वही छात्राओं को छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया मान. भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान हमर बेटी हमर मान के संबंध में बताया गया जाकर अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में विस्तार पूर्वक समझाइश भी दिया एवं उक्त सभी को अपने -अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करने के हेतु बताया गया तथा छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप के सम्बंध में ऐप की उपयोगिता एवं उपयोग करने के तरीके की जानकारी दे प्रचार प्रसार किया गया,एवं टच स्क्रीन एंड्रायड मोबाइल रखने वाली 35 छात्राओं को “अभिव्यक्ति”-ऐप डाउनलोड भी कराया गया एवं अभिव्यक्ति ऐप से सम्बंधित टोल फ्री नम्बर-18001236010 की जानकारी देकर मोबाइल में सुरक्षित कराया गया