👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
थाना गौरेला के अ.क्र 410 /22 धारा 186, 353 ,332, 323, 294 ,506, 147,34 भा.द.वि
आरोपी नाम
छत्रपाल धावरिया, प्रदीप बैगा ,जयकरण धनुहार ,विकास धनुहार, विक्रम धनुहार उक्त सभी निवासी ग्राम -सरबाहरा थाना गौरेला
हम आपको बता दें कि एक मामला छत्तीसगढ़ के थाना गौरेला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सारबहरा का प्रकाश में आया है। जहां गौरेला तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार श्री अविनाश कुजूर को अपने पटवारी भानु साय से सूचना प्राप्त हुआ था कि ग्राम- सारबहरा के बहेलिया टोला में कुछ लोग अवैध रूप से पेड़ की कटाई कर रहे हैं ।व परिवहन करने वाले हैं उक्त प्राप्त सूचना की तस्दीक करने हेतु नायब तहसीलदार श्री कुजूर अपने पटवारी भानु साव एवं कोटवार दुर्गेश मोंगरे सहित मौके पर पहुंचे जहां ट्रैक्टर चालक रेड करने वाली टीम को देख मौके से भाग खड़ा हुआ।के पश्चात जब नायब तहसीलदार एवं उनकी संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर लिखा पढ़ी की जा रही थी उक्त दौरान छत्रपाल उर्फ छतरू और प्रदीप बैगा उनके पास जा झगड़ा झंझट कर रहे थे तथा गांव में जाकर जयकरण धनुहार और उनके दोनों लड़कों को बुला पटवारी भानू साय से मारपीट करने लगे । बीच-बचाव किये जाने पर नायब तहसीलदार व कोटवार दुर्गेश मोंगरे के साथ भी झूमा झटकी किए। मौका पा नायब तहसीलदार के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिस पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची तब पुलिस टीम को पहुँचते देख सब भाग गए जिसपर नयाब तहसीलदार के लिखित रिपोर्ट अनुसार थाना गौरेला के अ.क्र 410 /22 धारा 186, 353 ,332, 323, 294 ,506, 147 ,34 भा.द.वि के तहत शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने तथा शासकीय सेवक के साथ मारपीट करने के अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया
वहीं पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला, पेंड्रा, मरवाही श्री यू. उदय किरण के द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिया गया था जिस पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल ही घटनास्थल पर पहुंची और विवेचना में घटना में संलिप्त पांचों आरोपी छत्रपाल धावरिया, प्रदीप बैगा , जयकरण धनुहार ,विकास धनुहार, विक्रम धनुहार को तत्काल गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें आज न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…