👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि मामला थाना पेंड्रा का है जहां प्रार्थी थाना उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से स्कूल जाने के नाम से दिनांक 13/08/2022 को सुबह 8:00 बजे निकली थी जो घर वापस नहीं आई थी रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था औऱ मामले की विवेचना की जा रही थी
उक्त दौरान थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जाकर पुलिस अधीक्षक श्री यू. उदय किरण* के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पेंड्रा को उक्त प्रकरण में तत्काल अग्रिम कार्यवाही का निर्देश दिए के पश्चात थाना पेंड्रा की पुलिस टीम के द्वारा साइबर सेल की मदद से बेगूसराय पहुंचकर दबिश देकर अपहृता को आरोपी से बरामद कर प्रकरण वैधानिक कार्यवाही करते हुए , अपहृत बालिका को उसके वरिसानो को सौंपकर प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 4,6 पास्को एक्ट जोड़कर आरोपी गौतम कुमार चौधरी पिता भोला चौधरी उम्र 21 साल निवासी महना थाना एवं जिला बेगूसराय बिहार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
नाबालिक अपहृता को जीपीएम पुलिस ने किया बिहार से बरामद
शादी का झांसा दे अपहरण करने वाला आरोपी भी हुआ गिरफ्तार
आरोपी को भेजा गया न्यायिक हिरासत में*
थाना पेंड्रा के अ. क्र 328/22 धारा 363, 366, 376 भा.द.वि, एवं 4,6 पास्को एक्ट
आरोपी- गौतम कुमार चौधरी आ. भोला चौधरी उम्र करीब 21 वर्ष निवासी -महना थाना/ जिला बेगूसराय बिहार
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…