December 17, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अवैध महुआ शराब सहित 01 गिरफ्तार….

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि महुआ शराब का परिवहन करते एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हाथ लगी है । मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति चैनपुर मार्ग से बुलेट वाहन में सवार हो उक्त महुआ शराब ले शहर की ओर आ रहा है। के पश्चात पुलिस टीम के द्वारा तत्काल पीडब्ल्यूडी तिराहे पर घेरा बंदी किया गया जाकर कुछ समय पश्चात बुलेट गाड़ी में सवार एक व्यक्ति आता देख उसे पुलिस टीम द्वारा रोकवाया गया तथा गाड़ी की तलासी लिया गया जहा पुलिस को झोले में रखा लगभग 07 लीटर अवैध महुआ शराब मौके पर मिला जिसे पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ किये‌ जाने पर पूछताछ दौरान आरोपी ने अपना नाम रवि बैगा आ.राज वीर बैगा उम्र करीब 38 वर्ष निवासी मनेंद्रगढ़ का होना बताया पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध सदर धारा 34(2) आब.एक्ट के तहत अपराध दर्ज पंजीबद्ध किया गया है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में स. उ.नि आर .एन .गुप्ता, बीके सिंह,प्र. आर. इस्तेयाक खान,आर.जितेंद्र ठाकुर,सोनल पाण्डेय,नगर सैनिक विनीत सोनी की सराहनीय भूमिका रही