November 7, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

दागदार तत्वों को प्रतिनिधि बनाना …नेताओं को पड़ेगा भारी चुनाव पर भी होगा असर

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एमसीबी जिला अंतर्गत एक ऐसा तत्व मनेंद्रगढ़ का है जो कभी कबाड़ी जुआरी था जिसे मौके पर से लूंगी बनियान जैसे गेट अप में स्थानीय पुलिस द्वारा उसका बड़े जोर शोर से स्वागत करते हुए थाने में लाकर भी बड़ा जोरदार स्वागत किया गया था उक्त स्वागत सहित दर्जनों अपराधिक मामलों को भी वह शायद भूल गया है उक्त तत्व का बहुत जल्दी भांडा फूटने वाला है जो नेताओं को गुमराह दिग्भ्रमित करते हुए चालाक लोमड़ी की तरह अपने को बेदाग छवि दूध का धुला बता कर प्रतिनिधि बन और वर्तमान में वह अपने आप को सबसे बड़ा सर्वश्रेष्ठ पत्रकार बता अधिकारियों को भी गुमराह करते हुए वह कुछ पत्रकारों के ही विज्ञापनों का भुगतान करने पत्रकारों की नामित सूची देकर अन्य पत्रकारों को नीचा दिखाने उनके बारे में अधिकारियों से उलूल जुलूल अंड बंड अपमानजनक बातें बोलकर अधिकारियों और पत्रकारों के बीच दुश्मनी उप जाते जा रहा है यह बात अधिकारियों को समझना होगा जो ऐसे झंडू के चक्कर में आकर अन्य पत्रकारों से अकारण बुराई मोल ले रहे जिसके परिणाम शुरू आज कई अधिकारियों के विषय में दनादन एक के बाद एक दर्जनों आरटीआई आवेदन उनके कार्यालयों में आते जा रहे जिनका जवाब दे पाना उक्त अधिकारियों के बस की बात नहीं और अंत में उक्त अधिकारियों को अपनी गलती का एहसास होने पर ़़़़़़़़फटी में उक्त पत्रकारों के सामने गिड़गिड़ाते हुए आवेदन वापस लेने की विनती करते नजर आते हैं उस समय वह झंडू उनका बचाव करने सामने नहीं आता मुंह चुराकर भाग जाता है इसके अतिरिक्त सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त तथाकथित अपने आपको सर्वश्रेष्ठ सबसे बड़ा पत्रकार बता कर शहर के गणमान्य नागरिकों सहित व्यापारियों के पास जा जाकर अन्य पत्रकारों की बुराई कर उक्त लोगों के बीच भी दुश्मनी करवाता है ऐसी भी जानकारी सूत्रों द्वारा मिली है कि विगत वर्ष पूर्व उक्त तथाकथित पत्रकार जो हर विभाग में जाकर सभी पत्रकारों के विज्ञापन के बिल का भुगतान लेकर वह स्वयं आता रहा और उक्त विज्ञापन की राशि में से 500 से ₹1000 तक चुरा लिया करता था जिस संबंध में उक्त तथाकथित चोर पत्रकार की घटिया हरकतों को एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित भी किया गया था उसके बावजूद भी उक्त तथाकथित पत्रकार मैं सुधार नहीं आ रहा वही सूत्र ऐसे घटिया दागदार तत्वों का बिना पुलिस वेरीफिकेशन कराएं उन्हें प्रतिनिधि बनाने वाले नेताओं पर भी कई सवाल उठाते हुए कहा जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति को प्रतिनिधि बनाने से पहले उक्त व्यक्ति का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के पश्चात ही उसे प्रतिनिधि बनाना चाहिए लेकिन यहां तो अंधभक्त नेता ऐसे घटिया तत्वों का बिना पुलिस वेरिफिकेशन कराए ही आंख मूंदकर उन्हें प्रतिनिधि बना लेते हैं अगर ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले चुनाव में उसका भारी असर पड़ेगा और इस तरह घटिया तत्वों को प्रतिनिधि बनाने वाले नेताओं की कुर्सी भी जा सकती