December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अंतरराज्यीय ठग गिरोह चढ़ा एमसीबी कोतवाली पुलिस के हत्थे….

👉यीशै‌ दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला नवनियुक्त जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का प्रकाश में आया है जहां सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए उक्त अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली के थानेदार से ठग गिरोह का बचना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन भी साबित होता नजर आ रहा है । कारण की अब तक कई अंतर राज्य ठग को कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
उक्त मामला इस प्रकार से है कि प्रार्थी दिलीप गुप्ता आ. पितांबर लाल गुप्ता उम्र करीब 34 वर्ष निवासी अटल चौक वार्ड नंबर 11 चनवारीडाड मनेंद्रगढ़ का थाना उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि साईं राम मर्चेंट सीमेंट ,राड,सीट,पाइप का फार्म है रामको सीमेंट का डीलर बता दो व्यक्ति के द्वारा फर्जी तरीके से ₹5,10000 लेकर भाग जाने के संबंध में लिखित शिकायत दिया गया के पश्चात फरियादी की शिकायत पर पुलिस के द्वारा अ. क्र 349/2022 धारा 420 ताहि अपराध पंजीबद्ध कर उक्त अज्ञात आरोपियों को पकड़ने हेतु पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव सरगुजा रेंज सरगुजा के मार्गदर्शन पर पुलिस अधीक्षक एमसीबी टीआर कोशिमा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुर्रे के नेतृत्व में युवा थाना प्रभारी सचिन सिंह सहित संयुक्त टीम का गठन कर उक्त मामले की पतासाजी की जाने लगी प्रकरण के सभी बिंदुओं का बारीकी से विश्लेषण किया गया अंत में आरोपी की पहचान करने में सफलता हासिल हुई। उपरोक्त अपराध की विवेचना के दौरान विशेष टीम को उत्तर प्रदेश ‌व मोहनिया भबुआ, जिला कैमूर बिहार रवाना किया गया था विशेष टीम के द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश भी दी जा रही थी। जो अपना ठिकाना बदल बदल कर लोगों को ठगी करने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान आरोपियों का बिहार नेपाल बॉर्डर के समीप होने का पता चला एवं दबिश दे उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया पूछताछ दौरान आरोपियों के द्वारा मनेंद्रगढ़ में आकर व्यापारी दिलीप गुप्ता को रामको सीमेंट का फर्जी डीलर बताकर सीमेंट ,राड, सीट, सस्ते दाम में देने के नाम से ठगी करना स्वीकार किए आरोपी द्वारा अन्य राज्य जैसे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में भी अपने आप को डीलर बता कर लाखों रुपए की ठगी किए हैं । आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
आरोपी महताब को पकड़ने पश्चात गाड़ी में कुछ केमिकल, बटर पेपर, कैंची एवं पेपर मिले हैं इस विषय में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि उपरोक्त केमिकल के माध्यम से सामने वाले व्यक्ति को नकली नोट छापने का लालच देकर रकम दोगुना करना बताया गया यह उपरोक्त कृत्य करने जा रहा था जिसे पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया आरोपी के पास से नेपाल की मुद्रा भी बरामद हुई है उक्त संबंध में पतासाजी की जा रही है ।

अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने वाली विशेष टीम के नाम इस प्रकार से थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनेंद्रगढ़ सचिन सिंह, स.उ.नि नईम खान, आर.एन. गुप्ता, प्र. आर. इश्तियाक खान, जुनास एक्का, आर. पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय, शंभू यादव, राकेश शर्मा, जितेंद्र ठाकुर, प्रमोद यादव, चंद्रभूषण की अहम भूमिका

पुलिस महा निरीक्षक सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी के
मार्गदर्शन पर हुई कार्यवाही

आरोपियों द्वारा नेपाल उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश तथा बिहार में भी किए हैं कई वारदात।

आरोपियों द्वारा ठगी की गई 5,10000 में से ₹4,60000 नगदी किया गया जप्त।

बिहार नेपाल बॉर्डर से पकड़े गए आरोपी

आरोपी- रंधीर राम उर्फ राधे आ. श्याम सुंदर धोबी उम्र करीब 29 वर्ष निवासी ग्राम बबुरहन पोस्ट अमाव थाना चैनपुर अमाव जिला कैमूर बिहार
महताब अली आ. मोहम्मद मनउअर अली उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम शाही सराय धटवान थाना कुदरा जिला कैमुर बिहार

जप्त मशरुका-मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक BR-24-K-6478 कीमती लगभग 4. 50000/00
Grand 110 NIOS कार क्रमांक BR-45-N-3789 किमती लगभग 600000/
02नग मोबाइल हैंडसेट
2 नग नेपाली मुद्रा
4,60000 नगदी
कुल 1500000 ₹30000 आरोपियों के कब्जे से किया गया जप्त

You may have missed