👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत आने वाला लालपुर नियोगी पुल से पुर्व सड़क मार्ग अपनी दुर्दशा को दर्शाता नजर आ रहा है कारण कि उक्त क्षेत्र की सड़क का अब तक नव निर्माण नहीं कराया गया है जहां अब बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो चुके हैं । बावजूद इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधियो का उक्त विषय पर ध्यान न देना कई सवालों को जन्म देता भी नजर आ रहा है ?। सुत्र यह भी बताते हैं कि ऐसा भी नहीं है कि उक्त नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों को खस्ताहाल सड़क की जानकारी न हो ???फिर भी आज तक उक्त ओर कोई पहल न करते हुए उक्त जर्जर सड़क की कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सुध लेने वाला तक नहीं है। जबकि चाहिए था कि उक्त ओर कोई पहल कर कम से कम उक्त सड़क की मरम्मत कार्य तो करा दिया जाना चाहिए था जिससे आने जाने वाले राहगीरों को आवागमन में परेशानी न हो सके ऐसा भी बताया जा रहा है जबकि यह क्षेत्र ग्रामीण अंचल जैसे-डोमनापारा,साल्ही,भलौर,डगौरा, इत्यादि क्षेत्र को भी जोड़ता है सबसे अहम खास बात यह है कि साल्ही क्षेत्र में मान. स.वि.प्रा गुलाब कमरों जी का ग्रहग्राम भी आता है।
अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक जनप्रतिनिधियो द्वारा उक्त जर्जर नुमा सड़क की ओर ध्यान दें उक्त समस्याओं का निराकरण करवा पाते हैं या फिर यूं कहें तो मूलभूत सुविधा को छोड़ स्थानीय जनप्रतिनिधि मस्त दिखाई दे रहे हैं???
मा.विधायक गुलाब कमरों जी सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी दे विशेष ध्यान…
अगली ब्रेकिंग जल्द ही वीडियो के माध्यम से भी प्रकाशित किया जाएगा …
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…