👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि इन दिनों मनेंद्रगढ़ नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास स्थित आर वाटर सेंटर समीप लगा कचरे का अंबार के पश्चात उक्त गंदगी से आने जाने वाले राहगीरों सहित वार्ड वासियों का जीना हुआ दुर्भर बावजूद इसके अतिरिक्त सफाई व्यवस्था बहाल कराये जाने हेतु कर्मचारियों की निरंतर तैनाती की गई है।फिर भी वार्डों में फैले कचड़े को देख हो रही तरह-तरह की चर्चाएं
अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक स्थानीय प्रशासन द्वारा पड़े कचड़े को उठावाने हेतु कोई सार्थक पहल किया जाता है । या फिर अशुद्ध वातावरण में जीने को वार्ड वासी होंगे मजबूर???
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…