👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि इन दिनों लगातार एमसीबी जिला अंतर्गत कुछ लापरवाह वाहन चालकों को सबक सिखाने कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस अब सड़क पर उतर व्यवस्था को दुरुस्त कराए जाने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर चलानी कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी है। उक्त क्रम में आज संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा विशेष रूप से अभियान चला सिद्ध बाबा घाट के समीप मोटर चालक वाहनों सहित अन्य को समझाइश दे चलानी कार्यवाही किया गया है उक्त दोपहिया, चारपहिया वाहन , ट्रक, इत्यादि में बिना सीट बेल्ट , बिना लाइसेंस ,तीन सवारी उक्त समस्त को समन शुल्क के रुप करीब 10 वाहनों से कार्यवाही कर लगभग 3000/रु की चलानी शुल्क वसूल करते हुए कार्यवाही किया गया है।
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित स.उ.नि नईम खान, ट्रैफिक पुलिस से राजकुमार गुप्ता, जोसेफ कुजूर,आर.विनय तिवारी, हाफिज कुरैशी,विजय यादव, दुर्गा सिंह, नगर सैनिक विनीत सोनी सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…