December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पुरानी परम्परा कायम रखने हो रही पहल…पढ़ें क्या है खास रिपोर्ट

👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि इन दिनों मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में हर साल की भांति इस साल भी राउत नाचा के कार्यक्रम जो कि हमारे शहर से लुप्त हो चुका था। जिसको नवयुवक यादव सेवा समिति के तरफ से प्रारंभ किया गया है जो हमारा धरोहर हमारा संस्कृति का त्यौहार राउत नाचा प्रचलित है के पश्चात‌ हर किसी के मन को भाता भी है

रावत लोग का दोहा हर किसी के मन को मोह लेता है

राउत नाचा के सदस्यो का नाम बबलू यादव ,वासु यादव ,गौतम यादव ,धनीराम यादव ,दिनेश यादव ,दुर्गेश यादव ,नकछेद यादव ,नेतु यादव ,नारायण यादव ,ननका यादव ,बंसत यादव ,शिब्बु यादव, नागेश्वर यादव सहित अन्य के द्वारा शहर के विभिन्न जगहों में जाकर अपनी कला की प्रस्तुति देते नजर आ रहे हैं