March 25, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नौकरी का झांसा दे दैहिक शोषण करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे …01 अन्य फरार तलाश जारी

👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि जिला एमसीबी अंतर्गत आने वाला थाना झगराखाण्ड क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है पुलिस द्वारा बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए उक्त घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उक्त मामला इस प्रकार से है कि थाना झगराखाण्ड में दिनांक 26/9/2022 को प्रार्थी के द्वारा थाना उपस्थित हों रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23/10/2022 को इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला अपहरण कर ले गया जिस पर थाना झगराखाण्ड के अप. क्र 213/2022 धारा 363, 366 370,376 (ढ)4,6 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जाकर पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी. आर .कोशिमा के द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल कार्यवाही कर उक्त अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया के पश्चात उक्त प्रकरण की पीड़िता को दिनांक 3/10/2022 को पुलिस टीम के द्वारा बरामद किया गया जो अपने कथन अनुसार बताई कि मुझे रेशमी पिता बृजलाल एवं राधेश्याम उर्फ रवि कुर्रे पिता कुमार साय कुर्रे उम्र करीब 38 वर्ष निवासी जिल्दा थाना खड़गवां के द्वारा चलो तुमको बिहार में काम दिलवा देंगे कहकर बिहार ले जाने वाले थे वही जैसे ही रेशमी तथा राधेश्याम को पता चला कि थाने में अपराध पंजीबद्ध हो गया है तो पीड़िता को मुकुंदपुरी जंगल के पास छोड़ दिये जहां अपने फोन से आरोपी राय सिंह पिता समारु सिंह लगभग 20 वर्ष निवासी स्टेशन पारा पाराडोल को मुकुंदपुरी जंगल के पास बुलाई जहां आरोपी राय सिंह मेरे पास आया और अपनी मोटर सायकल मे बैठाकर अपने घर स्टेशन पारा पाराडोल ले गया जहां राय सिंह ने रात में लगातार शारिरिक शोषण करना बताई फिर सुबह अपने घर बलसोता आ अपने साथ हुए घटना की जानकारी अपने परिवार जनों को बताई प्रकरण के फरार आरोपीगण का ग्राम – जिल्दा एवं पाराडोल में पुलिस द्वारा सघन रूप से पतासाजी किया जा रहा था । जो घटना दिनांक से सकुनत फरार चल रहे थें कि पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के दिशा निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी दीपेश सैनी के द्वारा विवेचना करते हुए उक्त आरोपी गणों की पतासाजी हेतु पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर आरोपी रायसिंह निवासी स्टेशन पारा पाराडोल तथा आरोपी राधेश्याम उर्फ रवि कुर्रे निवासी ग्राम जिल्दा थाना खड़गवां को दबिश दे दिनांक 28/10/22 को गिरफ्तार करने की रिमांड पर भेजा गया है वहीं प्रकरण में एक अन्य आरोपिया रेशमी पिता बृजलाल निवासी सलका फरार है जिसका लगातार पतासाजी किया जा रहा है ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दिपेश सैनी, स.उ.नि जीवन दीपक मिंज, प्र.आर संतोष सिंह,आर.नीरज पढियार, भुपेंद्र यादव, कमलेश साहू ,म.आर इशिता श्रीवास्तव की बड़ी सराहनीय भूमिका रही