👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि जिला एमसीबी के थाना झगराखाण्ड पुलिस की नजरों से जुआरियों सहित विभिन्न मामलों के आरोपियों का अब बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी साबित होता दिखाई प्रतीत होता नजर आ रहा है। उक्त क्रम में दीपावली अवसर पर झगराखाण्ड पुलिस एक्टिव हो उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर संयुक्त टीम का गठन कर जुआरियों पर एक के बाद एक दनादन कार्यवाही करते हुए कई जुआरियों से हजारों रुपए अपने कब्जे में ले विविधत कार्यवाही किया गया दीपावली पर्व के दौरान जुआ खेलने वाले 52 परियों के शौकीन लगभग 36 जुआरियों पर पुलिस का कसा शिकंजा जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही लगभग ₹21000 किया गया जप्त
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दीपेश सैनी,सउनि जीवन दीपक मिंज,सउनि कमलेश पांडेय,प्र.आर संतोष सिंह, अशोक मलिक,अजय पोया , रत्नाकर,नीरज पढियार,दीप तिवारी, कमलेश साहू, भुपेंद्र यादव, रामप्रसाद, उदयभान, आनंद कुर्रे, सैनिक भुपेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…