February 15, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

वार्ड पार्षद तथा पार्षद प्रतिनिधि की सराहनीय पहल … वार्ड वाशियो ने जताया आभार

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि इन दिनों मच्छरों से वार्ड वासी काफी परेशान दिखाई प्रतीत हो रहे जिसको देखते हुए वार्ड क्र 05 के संवेदनशील पार्षद श्रीमती हमीदा खातून सहित पार्षद प्रतिनिधि इमरान खान उर्फ टनटू के द्वारा विगत कई दिनों से लगातार सुबह से ही अथक मेहनत प्रयास करते हुए नगर पालिका कर्मचारी सहित स्वयं उपस्थित हो वार्ड में मच्छर से बचाव हेतु लार्वा हिट नामक किटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया जिससे काफी हद तक वार्डवासियों को राहत मिल सकेगी