March 14, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कासिम बने एनएसयूआई शहरी व दिव्यम ग्रामीण जिलाध्यक्ष

मनेन्द्रगढ़। एनएसयूआई ने नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में अपने जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। नए जिले में दो जिला अध्यक्षो की नियुक्ति एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने की है। लंबे समय से एनएसयूआई में सक्रिय कासिम अंसारी को जिले का शहरी जिलाध्यक्ष व दिव्यम पांडेय को जिले का ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनाया गया है। गौरतलब है कि दोनों जिलाध्यक्ष एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष के खास समर्थक बताए जाते है। एनएसयूआई शहरी जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर कासिम अंसारी ने संगठन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि संगठन ने मुझे जिस उम्मीद के साथ जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरा करने मैं भरसक प्रयास करूंगा। शहरी क्षेत्र के युवाओं को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से जोड़ने मेरी प्राथमिकता होगी। वही एनएसयूआई ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर दिव्यम पांडेय ने भी संगठन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि गांव गांव तक कांग्रेस पार्टी व एनएसयूआई की विचारधारा को पहुंचाने के लिए वो कार्य करेंगे वही छात्रों के साथ हर कदम पर खड़े रहेंगे। दोनों नेताओं की नियुक्ति पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने हर्ष जताया है।