December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

SECL सुरक्षाकर्मी से मारपीट करना पड़ा भारी आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने‌ किया गया विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार ….

👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि इन दिनों लगातार कोरिया जिले में कोयला चोर गिरोह सक्रिय हो रहे थे ।जिसपर पुलिस टीम अपनी नजर बनाए हुए थे उक्त क्रम में थाना चर्चा क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पुलिस द्वारा 06 आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त मामला इस प्रकार से है कि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा बेल्ट लाईन D-1 एवं D- 2 के बीच कोयला चोरी करने के दौरान SECL स्फॉफ के मौके पर पहुंचने पर अज्ञात चोरों द्वारा SECL स्टॉफ के ऊपर लाठी एवं पत्थर फेंक कर हमला कर चोंट पहुंचाने व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे जिससे SECL का स्टॉफ चोटिल हुये कि उक्त रिपोर्ट पर थाना चरचा के अप.क्र 281/2022 धारा-147,148,149,294,323,506,353 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जाकर प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा तथा उपपुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन पर थाना चरचा से थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार साहू, स.उ.नि बाबूलाल सिंह, एवं प्र.आर.354 अमित कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस की 03 विशेष टीम गठित कर उक्त अज्ञात आरोपीगणों को धर पकड़ हेतु विभिन्न स्थानों पर जाकर दबिश दिया गया दबिश के दौरान कुल 06 आरोपी क्रमश: 1.देवप्रसाद कुर्रे 02. हरि कुर्रे, 3. केवल साय कुर्रे, 04. उमन कुमार, 05. मनोज कुर्रे, 06. मोनू कुर्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया गया है। शेष फरार आरोपीगणों की पतासाजी जारी है जिन्हे जल्द ही पकड़ लिया जायेगा

थाना-चरचा के अ.क्र 281/2022 धारा-147,148,149,294,323,506,353 भा.द.वि

SECLसुरक्षा कर्मचारियों के साथ पत्थरबाजी तथा मारपीट करने वाले 06 कोयला चोर महज 8 घंटे में हुए गिरफ्तार.

आरोपीगणो के नाम-

1- देवप्रसाद कुर्रे आ. गोविंद उम्र करीब 40 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया

2-हरि कुर्रे आ. रामलखन उम्र करीब 26 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया

3- मोनू कुर्रे आ. देवप्रसाद उम्र करीब 27 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया

4- केवल साय कुर्रे आ. गोविंद उम्र करीब 40 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया

5- उमन कुमार आ. बाबूराम उम्र करीब 32 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया

6- मनोज कुर्रे आ. केवल साय उम्र करीब 22 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया

इसी मामले में शेष अन्य 3 आरोपी हुए गिरफ्तार अब आरोपियों की संख्या हुई 9आरोपियों के नाम 1-रामकुमार उर्फ छोटू आ. जय लाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया2-अरुण कुमार उर्फ टकलू आ. शिवचरण सूर्यवंशी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया 3-विजय कुमार उर्फ गुड्डू आ. स्कूल सूर्यवंशी उम्र करीब 39 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया को गिरफ्तार किया गया है

You may have missed