December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कोरिया पुलिस के द्वारा अवैध रेत परिवहन करते 8 वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर किया गया जप्त…

👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

जिले में अवैध रेत परिवहन की मिल रही शिकायतों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी की संयुक्त टीम के द्वारा विगत 2 दिनों में अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने से वाहनों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 8 वाहनों को जप्त कर प्रकरण तैयार कर खनिज विभाग को विधिवत कार्यवाही हेतु सौंपा गया है।

जप्त किए गए वाहनों में दो ट्रैक्टर ‌‌एवं दो टीपर थाना पटना तथा दो ट्रैक्टर व दो टीपर वाहन थाना बैकुंठपुर में खड़ी कर कार्यवाही की गई है। इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी‌ निरंतर जारी रहेगी