April 20, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि देश के चौथे स्तंभ के नाम से जाने व पहचाने वाले पत्रकार बधुओ के लिए आज का दिन बेहद ही खास है ।क्योंकि पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस का बड़ा महत्व भी है। जिसको लेकर समस्त पत्रकार बधुओ में काफी खुशी निर्मित है सभी दे रहे एक दुसरे को बधाईयां कहने को तो मीडिया बहुत ही आसान है लेकिन बिना सैलरी के रात दिन अपने कार्यों के प्रती सजग रह हर-सभव जनता की आवाज को जन-जन तक पहुंचाना चाहे फिर शासन हो या प्रशासन या फिर हो कोई घटना -दुर्घटना हर तरह से समर्पित हो कलम के जबाज सिपाही । जिसमें अब आज के पढ़े लिखे युवा भी पत्रकारिता में ही रूची ले अपने देश संविधान की रक्षा करते नजर आ रहे हैं । लेकिन कुछ ऐसे भी पत्रकार बंधु हैं जो अपने-आपको सबसे अलग सर्वश्रेष्ठ बता अपनी ही कमजोरी साबित करने से भी नहीं चूकते जिनकी वजह से आज पत्रकारिता जैसा क्षेत्र का भी नाम धुमिल होता नजर आ रहा है जबकि उनको चाहिए था आज के इस युग में समस्त जनों को साथ कंधे से कंधा मिला पत्रकारिता करे जिससे जनता में पत्रकारिता /मीडिया को लेकर एक विश्वास भी कायम हो सके।