यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि दिनांक 4/11/22 के दरमियान रात बंजी स्थित ध्रुपद चौहान के क्रेशर में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा क्रेशर में लगा सीसीटीवी कैमरा तथा क्रेशर का रोलर लोहे को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया गया था। जिसमे उक्त क्रेशर संचालक सौरव मिश्रा के शिकायत पर पुलिस द्वारा दिनांक 5/11/22 को थाना झगड़ाखाड में अपराध दर्ज किया गया था ।जिस पर उक्त अज्ञात आरोपी के विरुद्ध सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जाकर उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया के पश्चात पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी टी आर कोशिमा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं उप पुलिस अधीक्षक राकेश कुर्रे के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी झगराखंड दीपेश सैनी के द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर चोरी गए माल एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी जो दिनांक 15.11.2022 को मुखबिर के सूचना अनुसार संदेही अहिबरन सिंह उर्फ बैगन एवं विधी विरुद्ध बालक को को थाना तलब कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर उक्त दोनों ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया तब पुलिस टीम द्वारा आरोपी एवं विधी विरुद्ध बालक से प्रकरण में चोरी गए 1 नग सीसीटीवी कैमरा एवं दो पुराना लोहे का रोलर जप्त कर अपने कब्जे में लिया गया जाकर आरोपियों के विरुद्ध सदर धारा का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी झगड़ाखांड निरीक्षक दीपेश सैनी प्र.आर. संतोष सिंह, प्र. आर अशोक मलिक ,आर. नीरज पढियार, आर. कमलेश साहू ,आर. मुरारी सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…