यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें की सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार व कुछ पत्रकार बांधुओ के द्वारा नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दिया गया कि कल सुबह लगभग 11 बजे खेड़िया तिराहा समीप मनेंद्रगढ़ से जादुगर के द्वारा रोड शो किया जायेगा जिसमें सुत्रो से कयाश लगाए जा रहे कि जादुगर के द्वारा आंख में पट्टी बांध वाहन चलाया जा सकता है।जिससे सिटी कोतवाली पुलिस के नाक के निचे नवनियुक्त जिला एमसीबी शहर में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा सकती है देखना यह है कि पुलिस जैसे यातायात के नियमों का पालन न करने वालो पर चलानी कार्यवाही कि जाती है।अगर जादुगर के द्वारा यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती है तो पुलिस कार्यवाही करती है या नहीं
साथ ही आपको यह भी बता दें कि जादुगर के द्वारा आज रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी।जो नियम विरुद्ध था कारण कि जादुगर द्वारा रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व से परमिशन नहीं लिया गया था।जहां पर कुछ प्रत्रकार भी उक्त विषय को उठाना उचित नहीं समझे जो समझ से परे है कि आखिरकार एमसीबी जिला के अपने आपको वरिष्ठ पत्रकार बताने वाले भी मौजूद रहे फिर भी नियम कायदों की उडी धज्जियां ….धज्जियां उड़ी भी इसलिए क्योंकि जादुगर द्वारा प्रत्रकारो को फ्री पास दिया गया साथ ही कुछ पत्रकार को मिठाइयां सहित लिफाफा दिया गया ताकि वे कुंडली मार अजगर की तरह मुंह बंद
कर बैठे रहे गौर करने वाली बात है कि
जादुगर के रोड शो को मनोरंजन खेल की भावना बता कर यातायात नियमों कि धज्जियां उड़ाई जा सकती है।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…