यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि थाना पोडी के प्रार्थी- मनीष आ. सत्यनारायण उम्र करीब 22 वर्ष निवासी साजापहाड के द्वारा थाना उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13/ 11/22 के दरमियान रात्रि में अपनी मोटरसाइकिल होडा साईन क्र. CG- 16- CJ- 8032 को अपने घर के सामने खड़ी किया हुआ था जिसे मध्य रात्रि किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गए थे। के पश्चात उक्त घटना की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया के द्वारा तत्काल कार्यवाही कर उक्त अज्ञात चोरो को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था तथा नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी सिंह के मार्गदर्शन पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर तत्काल उक्त आरोपी की पतासाजी हेतु जानकारी एकत्रित किया गया उक्त दौरान पुलिस को सुचना प्राप्त हुआ कि प्रार्थी की उक्त वाहन को ले इसराइल नामक लड़का हल्दीबाड़ी पोड़ी बाजार में घूम रहा है । जिसे संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं चोरी संबंध में बारिकी से पूछताछ किये जाने पर अप्पू दास,अमित यादव, सनी साहनी के द्वारा उक्त वाहन को बेचना बताये जाने से उक्त प्रकरण में अमित यादव तथा अन्य आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया जाकर उक्त चोरी प्रकरण में पूछताछ करने पर सनी साहनी ,अमित यादव ने बताया कि साजापहाड़ से अपने दोस्त सौरभ सिंह ,ओंकार के साथ मिल उक्त गाड़ी चोरी किया तथा अप्पू दास से मिलकर इसराइल के पास 5000/रुपए में बेच देना बताया एवं गाड़ी का वाइजर नंबर प्लेट प्रथक-प्रथक निकाल कर रखे है जानकारी दिये की उक्त प्रकरण में चोरी गया होडा साइन मोटरसाइकिल अनुमानित कीमती लगभग 25000 /रुपए तथा गाड़ी का वाईजर नंबर प्लेट बिक्री रकम जप्त कर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले आरोपी इसराइल खान आ. सद्दाम हुसैन उम्र करीब 26 वर्ष निवासी- बघनच्चा दफाई हल्दीबाड़ी
जितेंद्र दास उर्फ अप्पू दास आ. ज्ञानदास उम्र करीब 24 वर्ष निवासी सोनामनी
सनी साहनी आ. चंद्रिका प्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष
अमित यादव आ.शोभी यादव उम्र करीब 26 वर्ष
सौरव सिंह आ. तेज प्रताप सिंह उम्र करीब 23 वर्ष
ओंमकार उर्फ गोलू आ.नंदू देवांगन उम्र करीब 21 वर्ष निवासी -कैंप दफाई
पोड़ी के विरुद्ध धारा 379, 411,
414 भा.द.वि अंतर्गत गिरफ्तार कर मान. न्यायलय के न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह ,स. उ.नि विनय तिवारी, प्र.आर दानिश शेख , अशोक एक्का,महेश साहू ,आर.मो. शहबाज ,नितेश्वर मरकाम ,भरत जयसवाल सहित अन्य पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…