November 11, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

म.प्र पुलिस की नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही…

विरेंद्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ म.प्र की रिपोर्ट

  • अनूपपुर पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही.
  • कोतमा पुलिस के द्वारा 400 नग शीशी अवैध ऑनरेक्स कफ सिरप कीमत करीब 60,000/-रु किया गया जप्त.
  • ऑनलाइन की जा रही थी डिलवरी.

हम आपको बता दें कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत विगत दिनों दिनाँक 18/11/22 को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि अवैध कफ सिरप कोरेक्स की एक बड़ी खेप बिक्री हेतु आने वाली है। उक्त प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान पार्सल गाड़ी से 4 पेटी में 400 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप कीमत लगभग 60000 /रू को पुलिस द्वारा जप्त कर अपने कब्जे में लिया गया है वहीं थाना कोतमा में धारा 8B, 21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म. प्र. ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जाकर प्रारंभिक रूप से जिस व्यक्ति के पास अवैध कोरेक्स की डिलीवरी की जा रही थी, उसके मोबाइल नंबर के आधार पर उसे आरोपी बनाया गया है। अपराध के अनुसंधान के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि उक्त अवैध मादक पदार्थ को लखनऊ एवं शहडोल से ऑनलाइन डिलीवरी हेतु यहां लाया गया था । फिलहाल विवेचना जारी है। पार्सल वाहन क्रमांक MP-65-GA-2331 को पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के निर्देशन में एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार बैगा, सउनि. सुरेश अहिरवार, आर. जितेंद्र मंडलोई, आर. भानुप्रताप, सायबर सेल से पंकज मिश्रा,आर. राजेन्द्र केवट की सराहनीय भूमिका रही