प्रधान संपादक की खास खबर
हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ एमसीबी जिला में पदस्थ कलेक्टर महोदय ने विभिन्न विभागों का जायजा लेने पैदल मार्च करते हुए इतिहास रच दिया जिसे कोई समझ नहीं पाया कि ऐसे भी कर्तव्य निष्ठावान देश सेवक होते हैं।जिसकी चर्चा जगह -जगह खुब हो रही है कारण कि सुत्रो के अनुसार पैदल मार्च करते हुए कलेक्टर महोदय सर्व प्रथम नगरपालिका मनेंद्रगढ़ के सफाई विभाग सहित जल प्रदाय स्थल पर अचानक आ धमके जहां कई जिम्मेदार नदारद पाए गए इस तरह कलेक्टर महोदय के धमाकेदार इंट्री से अफरा-तफरी मच गई और उसकी खबर आग की तरह फैलते ही अन्य विभागों के आलाअधिकारीयो में बड़ा हड़कंप मचा हुआ है इसी तरह अगर कलेक्टर महोदय मनेंद्रगढ़ बजार में स्थिति जैन मंदिर के सामने से बस स्टैंड को जाने वाली सड़क और हजारी लाल होटल के सामने वाली सड़क का भी जायजा ले लेते जहां आये दिन जाम लगा रहता है।तो यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त हो जाती कारण कि कुछ हठीले दुकानदार अलग से दुकान लगा रखते हैं जिससे पुरे सडक में जाम लग जाता है। जिस कारण आये दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है और कभी भी गंभीर दुर्घटना होने की संभावना भी बनी हुई है ।वहीं पार्किंग स्थल उपलब्ध होने के बावजूद खरीददारी करने आने वाले पुजीपति वर्ग अपनी चारपहिया वाहन पार्किंग में खड़ी न करके दुकानों के सामने सड़क पर ही घंटों तक वाहन खड़ी करके खरीददारी करते रहते हैं उक्त वजह से भी सड़क पर जाम लगता है अगर यातायात पुलिस कार्यवाही करती है तो कई छुट भैया नेता पुलिस के आड़े आ कर बखेड़ा खड़ा कर पुलिस पर रौब दिखा उन्हें ट्रांसफर कराने तक की धमकी दे डालते हैं भले ही छटाक भरके क्यों न हो लेकिन उनका रुतबा तो सातवें आसमान से भी ऊंचा दिखाई देता है यदि कलेक्टर महोदय जैन मंदिर के सामने से बस स्टैंड को जाने वाली सड़क और हजारी लाल होटल के सामने वाली सड़क का कभी भी बजार लगने के समय जायजा ले लेते तो शायद यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त हो जाती और छुट भैया नेताओं की हेकड़ी भी निकल जाती जो अपने को तोप चंद समझते हैं।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…