👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 22/ 11/22 को प्रार्थीया- रेशमा बंसल निवासी केराडोल को जली हुई अवस्था में शासकीय अस्पताल चिरमिरी में भर्ती कराया गया था जहां रेशमा बंसल द्वारा अपने पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका पति- प्रदीप देशमुख जो आए दिन छोटी-छोटी बात को ले झगड़ा विवाद करता है तथा दिनांक 22/11/ 22 को शाम करीब 7-8 बजे यह अपने घर में खाना बना रही थी तभी प्रदीप देशमुख झगड़ा विवाद कर गाली गलौज किया एवं इसकी हत्या करने की नियत से चूल्हा में जलती हुई लकड़ी के लुवाठी को निकाल इसके ऊपर आग लगा दिया उक्त वजह से शरीर में पहना हुआ कपड़ा जलने से यह पूरी तरह जल गई उक्त घटना की जानकारी से तत्काल पुलिस अधीक्षक एमसीबी श्री टी. आर .कोशिमा को अवगत कराने पर विधि सम्मत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जाकर प्रार्थीया रेशमा की रिपोर्ट पर धारा 294, 307 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के दिशा- निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी जिला एमसीबी पी.पी सिंह के मार्गदर्शन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रदीप देशमुख आ. राम लुकावन उम्र करीब 24 वर्ष निवासी- केराडोल थाना पोड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त सम्पूर्ण उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह ,स. उ.नि विनय तिवारी, प्र. आर. अशोक एक्का, आर. भरत जायसवाल, सुनील रजक, नियाजउद्दीन सहित अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…