December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

बहोरन उर्फ वासु यादव को बने यादव समाज नगर अध्यक्ष ….

👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि सर्व यादव समाज की जिला स्तरीय बैठक मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी में संपन्न हुआ जहां यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदू जी एवं महिला यादव समाज की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सरिता यादव तथा सर्व यादव समाज एमसीबी के जिला अध्यक्ष श्री सरजू यादव तथा महिला प्रकोष्ठ एमसीबी जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव सहित नगर के यादव समाज के संयुक्त पदाधिकारी शिवनारायण यादव पूर्व पार्षद गोपी यादव बबलू यादव दिनेश यादव राम रूप यादव हरिराम यादव (गौतम) के पश्चात पदमा यादव इतु यादव दुलारा यादव प्रमीला यादव, नगीना यादव,सोनम यादव अंजनी यादव उक्त सम्पूर्ण पदाधिकारियों व कार्यकताओं की गरिमामय उपस्थिति में बहोरन उर्फ वासु यादव को सर्व यादव समाज नगर अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ नियुक्त किया गया है।तथा आगे श्री यादव के द्वारा मिडिया माध्यम संगठन का अभार व्यक्त करते हुए कहां कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है मुझे इस लायक समझा गया जिसका मैं आभार व्यक्त करता हूं