November 7, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सुरभि पार्क नाम परिवर्तन को लेकर लगाये आरोप- मनोज केसरवानी

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि भाजपा कार्यकर्ता एवं नमो‌ मोर्चा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री मनोज केसरवानी के द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जनता हेतु सार्वजनिक रूप से सुरभि पार्क का नाम दिया गया था जो‌ कई वर्षों से प्रचलित रहा है किन्तु राजीव पार्क नाम रखना न्याय उचित नहीं है जिसका हम कठोर निंदा करते हैं। साथ ही मांग करते हैं कि यथावत सुरभि पार्क नाम ही रखा जाये