यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला अंतर्गत थाना झगराखाण्ड के दिनांक 19/ 11 /2022 का आरोपी राकेश कुमार जायसवाल के विरुद्ध अप.क्र 274 /22 धारा 294, 506, 323 भा .द. वि तथा 3 (1)(द)(घ) एससी /एसटी एक्ट कायम कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था।के पश्चात जाकर उक्त घटना के उपरांत से ही फरार आरोपी राकेश कुमार जयसवाल निवासी- कोड़ा की पुलिस टीम द्वारा सधन रुप से पतासाजी की जा रही थी तथा उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी दीपेश सैनी के द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर फरार हुए उक्त आरोपी की पतासाजी हेतु रवाना किया गया जो अंबिकापुर लैलूंगा रायगढ़ की ओर रवाना हुई जो उक्त पुलिस टीम के द्वारा कड़ी मेहनत लगन के साथ उक्त फरार हुए आरोपी -राकेश कुमार जयसवाल को लेलूंगा ग्राम- लारीपानी से विविधत पकड़ा गया तथा दिनांक 29/ 11 /22 को आरोपी राकेश कुमार उर्फ महेंद्र जयसवाल आ.कैलाश प्रसाद जयसवाल उम्र करीब 27 वर्ष निवासी -कोड़ा भटीपारा थाना झगराखाण्ड को गिरफ्तार किया गया वही उक्त गिरफ्तारी की सूचना से विधिवत उसने वारिसजनो को दिया गया एवं न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी /निरीक्षक दीपेश सैनी स.उ.नि जीवन दीपक मिंज, प्र.आर. संतोष सिंह, प्र.आर. अशोक मलिक, आर. नीरज पडियार, आर. भूपेंद्र यादव की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…