March 14, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

शहर के जाने-माने आभूषण दुकान में हाथ साफ करने वाला आरोपी चढ़ा एमसीबी कोतवाली पुलिस के हत्थे …

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल -मरुस्का भी किया गया जप्त.

चोरी किया गया समान विवरण, 1-सोने का झुमका 1 जोड़ी
2-सोने का लॉकेट 14 नग
3-सोने का टप्स 4 जोड़ी
वजन करीब 27 ग्राम 400 एमजी
कुल जुमला-14,5000/रूपये

आरोपी नाम -शेर खान आ. फिरोज अली जाति मुस्लिम उम्र करीब 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 पटेल नगर खरियार रोड थाना खरियार रोड जिला नुमापाड़ा (उड़ीसा )

हम आपको बता दें कि इन दिनों लगातार एमसीबी कोतवाली पुलिस हर मोर्चे पर सफलता प्राप्त कर रही है। जो इन दिनों सुर्खियों में भी बना हुआ है ।कारण कि अनसुलझे मामलों सहित अन्य पृथक -पृथक मामलों के आरोपियों को अब तक सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए एक के बाद एक दनादन कार्यवाही करते नजर आ रही है । उक्त क्रम में एक मामला एमसीबी कोतवाली के अंतर्गत ज्वेलरी शॉप का प्रकाश में आया है जहां उड़ीसा के आरोपी द्वारा ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बन हाथ साफ कर रफूचक्कर हो जाने संबंध का मामला संज्ञान में आते ही आरोपी को माल मरुस्का सहित गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। उक्त मामला इस प्रकार से है कि प्रार्थी शैलेंद्र सोनी निवासी बृजवासी ज्वेलर्स दुकान संचालक मनेंद्रगढ़ के द्वारा थाना उपस्थित हो अज्ञात आरोपी के विरुद्ध शिकायत दिया गया था कि दिनांक 7/ 12/2022 के 11:00 बजे ग्राहक बनकर दुकान में आया था जो एक बच्चे का लॉकेट 3000/रूपये में खरीद कर चला गया था जब दुकानदार के द्वारा काउंटर चेक किया गया तो एक प्लास्टिक के पन्नी में रखा सोने का झुमका लॉकेट टॉप्स वहां पर मौजूद नहीं था तब उक्त दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने पर यह ज्ञात हुआ कि एक अज्ञात व्यक्ति चोरी कर अपने पैकेट में रखते हुए दिखाई दिया के पश्चात सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के अपराध क्रमांक 493/22 धारा 380 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त अज्ञात आरोपी की जानकारी से पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी.आर.कोशिमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के नेतृत्व में तत्काल पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर घेराबंदी करते हुए उक्त संदेही व्यक्ति शेर खान को पकड़ा गया जाकर बृजवासी दुकान में चोरी किया गया सोने का झुमका ,लॉकेट ,टॉप्स बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली प्रभारी सउनि आर.एन. गुप्ता, आर. राकेश शर्मा, सोनल पांडेय , विजय यादव, सैनिक विनीत सोनी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही