यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
शहर के जाने-माने खेड़िया टॉकीज में हुई थी चोरी हुआ खुलासा .
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज तथा पुलिस अधीक्षक एमसीबी के मार्गदर्शन पर पुलिस को चोरी मामले पर मिली सफलता.
चोरी की नगदी सहित एक आरोपी गिरफ्तार एक फरार
जप्त मरुशका 50,000/ रुपए जप्त
आरोपी नाम -पप्पू साहू उर्फ़ डाकू आ. मनोज साहू उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी ग्राम -बौरीडाड रेलवे स्टेशन के पास थाना मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी
हम आपको बता दें कि इन दिनों लगातार एमसीबी कोतवाली पुलिस के द्वारा बेहतर पुलिसिंग करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पृथक पृथक मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित कर रही है उक्त क्रम में एक मामला थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत का प्रकाश में आया है जहां चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सहित₹50000 नगदी बरामद करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। उक्त मामला इस प्रकार से है कि प्रार्थी विनायक राव पाठक पिता स्व. अन्ना राव पाठक उम्र करीब 60 वर्ष निवासी सिविल लाइन मनेंद्रगढ़ के द्वारा थाना उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया की खेड़िया टॉकीज में इंचार्ज के पद पर कार्य करता हूं तथा पिछले 7-8 महीनों से टॉकीज में भंडारा प्रतिदिन कराया जा रहा है एवं दिनांक 9/12/22 को वृद्धा आश्रम का नगदी रकम 46000/रूपये व भंडारा का 33000/रुपए कुल रकम 79000/ रु. का हिसाब बना अलमारी में रखा हुआ था तथा रात्रि में टॉकीज बंद कर चले गए थे कि दिनांक 10/12/22 को जब वापस आकर देखे तो टॉकीज के ऑफिस रूम में रखा अलमारी का लॉकर टूटा था तथा उसमें रखी हुई नकदी रकम ₹79000 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। उक्त प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग तथा एमसीबी पुलिस अधीक्षक टी आर. कोशिमा के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश कुमार बरैया के दिशा निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुर्रे के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर माल मरुस्का सहित अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द चोरी का खुलासा किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। के पश्चात उक्त विशेष टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं प्रतिदिन भंडारा खाने आने जाने वाले सभी व्यक्तियों के संबंध में पतासाजी की गई उक्त दौरान पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि पप्पू साहू उर्फ़ डाकू भी अपने साथी के साथ भंडारा में खाना खाने आया करता था जो कुछ दिन पूर्व रात्रि टॉकीज के आसपास संदेहस्पद स्थिति घूमता देखा गया है । तत्पश्चात पुलिस टीम के द्वारा उक्त पप्पू उर्फ डाकू की पतासाजी की जाने लगी तभी पतासाजी के दौरान सूचना मिला कि आजकल वह बिजुरी में रह रहा है । जिसे पुलिस टीम द्वारा बिजुरी में घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं पूछताछ किए जाने पर पूछताछ के दौरान बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर टॉकीज में भंडारा खाने के दौरान चोरी करने का प्लान बनाएं और दिनांक 9-10/12/22 के दरमियान रात कई बार टॉकीज के आसपास घूमते रहे और जैसे ही टॉकीज का ताला बंद कर स्टाफ वहां से चले गए उसके बाद टॉकीज के पीछे तरफ से टॉकीज में घुसकर ऑफिस में रखे अलमारी को तोड़कर उसमें रखे पैसे को चोरी किए फिर आपस में बटवारा किए हैं ।आरोपी पप्पू उर्फ डाकू के कब्जे से चोरी किया गया ₹50000 जप्त किया गया है वहीं प्रकरण का एक आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी जारी है
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली प्रभारी उपनिरीक्षक सचिन सिंह, स. उ.नि विपिन मिंज,प्र.आर इस्तेयाक खान,आर. राकेश शर्मा, प्रिंस राय, पुष्कल सिन्हा, शंभूनाथ यादव, भूपेंद्र यादव, दीप तिवारी, चंद्रभूषण चौहान, विनीत सोनी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…