यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थीया श्रीमती दुखनी देवी पति स्व. हरि मंगल उम्र करीब 52 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 छप्पन दफाई खोगापानी थाना झगराखांड के द्वारा दिनांक 14/12 /2022 को रात में अपने घर में ताला लगा अपने लड़के का इलाज कराने हेतु रायपुर चली गई थी जहां से दिनांक 22/12/ 2022 को सुबह करीब 6:00 बजे जब वह वापस अपने घर आई तो देखी कि उसके सूने मकान का ताला टूटा हुआ था तत्पश्चात घर के अंदर घुस कर देखी तो उसके पेटी का भी ताला टूटा हुआ था। जिसमें रखा हुआ सोने चांदी के जेवर सहित कुछ नगदी रकम को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया था तब उक्त प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना झगराखाण्ड में उक्त अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र 298/22 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया जाकर तत्काल उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। एवं उनके निर्देशानुसार पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु अथक प्रयास करते हुए साइबर सेल तथा मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोती लाल केवट आ. प्यारे लाल केवट निवासी -रामनगर राममंदिर के पास थाना रामनगर जिला अनूपपुर
विकास कुमार केवट आ. स्व. बृजमोहन केवट निवासी चनवारीडांड मलाईभट्टा थाना मनेंद्रगढ़ हाल मुकाम रामनगर राममंदिर को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर उक्त दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा चोरी किया गया माल मरुस्का को भभुआ बिहार में बसावन सेठ के पास बेचना बताया जिस पर पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी. आर .कोशिमा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया तथा एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के कुशल मार्गदर्शन पर पुलिस की एक विशेष टीम बना थाना प्रभारी दीपेश सैनी अपनी उक्त पुलिस टीम के साथ रवाना होकर भभुआ बिहार जाकर
बसावन सेठ आ.डिप्टी सेठ जाति सुनार उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी इटाडी थाना- सोनहन जिला भभुआ बिहार से चोरी किया गया माल जिसे उसके द्वारा गला दिया गया था
चांदी का सिल्ली जिसका वजन करीब 1 किलो 330 ग्राम -कीमती करीब₹73000 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लाया गया
वही आरोपी मोती लाल केवट एवं विकास कुमार केवट के द्वारा बेचे गए गहनों से प्राप्त रकम ₹31600 एवं कुछ सोने चांदी के गहने को भी पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया है
तथा उक्त तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी झगड़ाखांड निरीक्षक दीपेश सैनी स.उ.नि कमलेश पांडे, प्र. आर. संतोष सिंह ,प्र.आर अशोक मलिक ,प्र.आर. अजय पोया, प्र. आर .चंद्रप्रकाश रत्नाकर, नीरज पडियार ,आर. भूपेंद्र यादव ,आर.समीर राय, आर. दीप नारायण तिवारी ,साइबर सेल आर. पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…