यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग तथा पुलिस अधीक्षक एमसीबी. टी.आर कोशिमा के निर्देश पर हुई कार्यवाही ।
3 पिकअप वाहन में 28 नग गोवंश किया गया बरामद
सभी आरोपी म. प्र सीधी जिले के निवासी
पाठकों को बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत आने वाला जनकपुर जहां पशु तस्करी मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एवं लाखों रुपए के मवेशियों सहित पिकअप वाहन तथा 7 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है उक्त मामला इस प्रकार से है कि -पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग की मंशा अनुसार लगातार रेंज में समस्त पुलिस अधीक्षकों को पशु तस्करी पर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया जा रहा था। उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी .आर. कोशिमा के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ व पशु तस्करी पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। कि विगत दिनों दिनांक 10/3/23 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश कुमार बरैया को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि मध्य प्रदेश से कुछ पशु तस्कर छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में प्रवेश करते हुए जनकपुर मार्ग से (उ.प्र) उक्त पशुओं को लेकर जा रहे हैं।
उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई के पश्चात मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम- बहरासी के जंगल में संदिग्ध वाहनों को रोककर घेराबंदी की गई । तत्पश्चात कुल 3 वाहन में 7 व्यक्ति बैठे मिले । उक्त आरोपीगणों का नाम व पता सुत्रो के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रकार से है।
1-राजकुमार सिंह आ.चैता सिंह ग्राम- कूसम्हार थाना- चुरहट
2-मुखिया यादव आ. सीताराम यादव ग्राम -बारी थाना चुरहट
3-सुरेश यादव आ. मनी यादव ग्राम -बारी थाना-चुरहट
4-सुनील साहू आ. विश्वनाथ साहू ग्राम -ऐंठी थाना- चुरहट
5-मो. हसीन खान आ.मो. हुसैन खान ग्राम -बारी थाना- चुरहट
6-असलम खान आ. नूरमोहम्मद ग्राम -बारी थाना- चुरहट
7-शहीद खान आ. उल्ला खान ग्राम -बारी थाना- चुरहट
के पृथक -पृथक वाहन क्रमांक
(1)-MP-53-GA-4311
(2)-MP-53-GA-3624
(3)-MP-53-GA-4077
की तलाशी लेने पर गाड़ी के पीछे 28 नग गोवंश वाहनों में भरा हुआ मिला। मवेशियों के परिवहन के संबंध पर कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 4,6,10 कृषक पशु परीक्षण अधिनियम एवं धारा 11(d )पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।सभी पशुओं को ग्राम -सरपंच बहरासी को सुपुर्द किया एवं उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। सूत्रों द्वारा यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त समस्त मवेशियों को पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश सीधी जिले के चुरहट इलाके से लाया गया था । सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त समस्त मवेशियों को मुस्तकीम खान आ. सफी खान थाना- चुरहट के द्वारा वाहनों के माध्यम से भेजवाने की बात भी निकल कर सामने आ रही है
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे ,निरीक्षक जवाहरलाल गायकवाड ,सा. उ.नि लक्ष्मी कश्यप, प्र.आर. मोना वर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक जनकपुर एम.एल. शुक्ला ,सा.उ.नि राजेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…