January 19, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

एमसीबी पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर…

विपिन खुरसेल ब्लाक रिपोर्टर की खास खबर

पाठकों को बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक महोदय सरगुजा रेंज तथा पुलिस अधीक्षक एमसीबी द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान के तहत् अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही किये जाने का निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी सिंह के मार्गदर्शन पर थाना चिरमिरी में विगत दिनों दिनांक 11/2/2023 को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि न्यू टिकरापारा का नाण्डी उर्फ इशहाक कुरैशी अपने पास मादक पदार्थ (गांजा) रखकर बरतुगा से इद्रानगर कब्रिस्तान की ओर अपने नीले रंग की स्कूटी से जा रहा है। उक्त मुखबिर द्वारा प्राप्त सुचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक चिरमिरी के.के.शुक्ला द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित किया गया।जिसमें स.उ.नि धनसाय पैकरा,आर.शाहिद परवेज,हिरत राम,की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम व पता पुछने पर अपना नाम नाण्डी उर्फ इशहाक कुरैशी आ. स्व. रहमतुल्ला उम्र करीब 40 वर्ष निवासी न्यू टिकरापारा गोदरीपारा चिरमिरी थाना चिरमिरी जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ का होना बताया के पश्चात तलाशी लिए जाने पर आरोपी के कब्जे से 5 किलो 166 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला जिसकी कीमत लगभग 51600 /रूपये का प्राप्त हुआ जो कि आरोपी द्वारा चिरमिरी लाकर बेचना स्वीकार करने पर आरोपी का कृत्य धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत पाए जाने से आरोपी को दिनांक 11/2/23 को गिरफ्तार किया गया है। तथा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । वहीं आरोपी काफी समय से थाना क्षेत्र में गांजा की तस्करी एवं विक्रय करते आ रहा है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध कर चलानी कार्यवाही की गई है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक चिरमिरी के.के शुक्ला ,स.उ.नि धनसाय पैकरा,प्र.आर संदीप बागीस, विश्वनाथ सिंह, अंबुज सिंह, शाहिद परवेज ,हिरत, सैनिक रामजी गुप्ता की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।