December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अवैध शराब परिवहन पर थाना रामनगर पुलिस की कार्यवाही … दो पहिया वाहन भी हुई जप्त आरोपी फरार…

विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ अनुपपुर की रिपोर्ट

पाठकों को हम बताना चाहेंगे कि अनूपपुर जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना रामनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही किया गया है । जिसमें हजारों रुपए की शराब सहित एक बिना नंबर दो पहिया वाहन को जप्त किया गया है। वहीं आरोपी फरार भी बताए गए हैं । उक्त क्रम में मामला इस प्रकार से है कि दिनांक 18/2/2023 को मुखबिर की सूचना पर केहरा नाला के समीप एक व्यक्ति बिना नंबर की होंडा सीवही साइन मोटरसाइकिल में अवैध रुप से शराब बिक्री करने हेतु बैहाटोल प्लाजा से लेकर राजनगर तरफ आ रहा था ।जिसे केरहा नाला के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया के पश्चात पिट्ठू बैग को मौके से छोड़कर आरोपी व्यक्ति भाग गया जाकर उक्त मोटरसाइकिल में रखे प्लास्टिक के एक सफेद रंग की झोले में एवं मोटरसाइकिल की डिक्की में कुल लगभग 100 पांव प्लेन मंदिरा शराब प्रत्येक पाव 180ml कुल 18 लीटर कीमत लगभग 6000/रूपये तथा पिट्ठू बैग में 12बोतल में मैकडॉवेल व्हिस्की अंग्रेजी शराब 750ml कुल 9 लीटर कीमती लगभग 11760/रुपए तथा घटना में प्रयुक्त किया गया मोटरसाइकिल बिना नंबर होंडा सीवही साइन कीमत करीब 50000/रूपये को अपने कब्जे में ले जप्त किया गया है । वही मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध थाना रामनगर के अपराध क्रमांक 43/23 धारा 34(ए)आब. एक्ट कायम किया गया है ।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन पर एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी राम नगर निरीक्षक आर.के.बैस, के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विनोद नाहर, आरक्षक अंशु कुमार , आरक्षक विजय मेरावी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।

You may have missed