March 18, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

प्रबल महिला फाऊंडेशन ने मौन प्रदर्शन कर… स्त्री रोग विशेषज्ञ की मांग की…

पाठकों को बता दें कि एमसीबी जिला बनने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में स्थाई रूप से स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति नहीं कराए जाने के कारण से गर्भवती सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित महिलाओं को इलाज के लिए सरकारी लाभ से वंचित हो कर प्रायवेट हास्पिटलो में कर्ज ले लेकर ईलाज कराना पड़ रहा है।अभी हाल ही में एक गर्भवती महिला को समाजसेवियों से सहयोग राशि लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन के द्वारा डिलीवरी कराना पड़ा जिस समस्या को देखते हुए प्रबल महिला फाउंडेशन मनेंद्रगढ़ के द्वारा आज दिनांक 22/2/2023 को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ के सामने मौन प्रदर्शन कर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ की मांग की गई। जिस संबंध में सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि -ऐसा नहीं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में शासन द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति नहीं कराई गई थी। जबकि नियुक्त कराई गई थी। लेकिन वे टिक नहीं पाए कारण कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में काफी अर्से से नर्सिंग सिस्टर सहित अधिकारी/कर्मचारी जो अजगर की तरह कुंडली मार एक ही जगह विभिन्न पदों पर जमे हुए हैं। उक्त सभी के द्वारा जब भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति कराई जाती है तो उक्त चिकित्सक को पैसों का लेन -देन करने की ट्रेनिंग देकर उसे रिश्वतखोर बना दिया जाता है ‌। और पैसों का चस्का लगते ही उक्त विशेषज्ञ खुलेआम आपरेशन के एवज में मगर की तरह मुंह फाड़ पैसों की मांग करतें पकड़े जाते हैं।और अंत में उनको जनप्रतिनिधियों द्वारा हटवा दिया जाता है।इस तरह 15-20 वर्षों से अजगर की तरह कुंडली मार जमें कर्मचारियों की वजह से ही एक भी स्त्री रोग विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में टीक नहीं पा रहें।अगर जितने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में पदस्थ पुराने नर्सिंग सिस्टर से लेकर समस्त अधिकारी/कर्मचारीयों का मनेन्द्रगढ से दुर पृथक पृथक जगहों पर तबादला कर दिया जाना था लेकिन तबादला न करके उक्त सभी को सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में रखे जाने की वजह से लोगों में जनाक्रोश बढ़ता दिखाई दे रहा है । जिसका परिणाम कभी भी सामने आ सकता है।