February 17, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

हमर छत्तीसगढ़ पार्टी में प्रिंसु पाण्डेय को नियुक्त किया गया जिला कोरिया एवं जिला एमसीबी का आई.टी .सेल प्रभारी …राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व पर हुई नियुक्ती

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बता दे कि कोरिया एवं नव गठित जिला याने मनेन्द्रगढ, चिरमिरी ,भरतपुर जहाँ हमर छत्तीसगढ़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखन लाल साहू की अनुशंसा एवं कुशल नेतृत्व तथा प्रदेश महासचिव तरुण साहू के द्वारा हमर छत्तीसगढ़ पार्टी का जिला आ.ई.टी सेल प्रभारी के रुप में प्रिंसु पाण्डेय को‌ जिला कोरिया एवं नव गठित जिला एमसीबी नियुक्त किया गया हैं।


वही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमर छत्तीसगढ़ पार्टी के‌ आईटी सेल‌ प्रभारी बनाए जाने पर प्रिंसु पाण्डेय को शुभकामनाएं देता हूं। हमर छत्तीसगढ़ पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने एवं राष्ट्रीय हितों में कार्य कर पार्टी को आगे बढ़ायेगें यहीँ शुभकामनाएं प्रेषित किया गया है।