March 13, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

इनोवा वाहन ने खड़ी कार को मारी टक्कर दोनों वाहन के उड़े परखच्चे …

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि घुटरीटोला चेक पोस्ट से महज कुछ ही दूरी पर मूलचंद ढाबा के पास इनोवा वाहन क्रमांक CG-10-AY-1123 जो सूत्रों द्वारा बताए जा जानकारी के अनुसार रामनगर की‌ ओर से आ रही थी। जो अनियंत्रित हो सड़क किनारे खड़ी नीले रंग की बलेनो कार क्रमांक CG-16-CM-5277 ठोकर मारते हुए जा खड़ी हुई। इनोवा वाहन बिलासपुर की बताई जा रही है । वहीं सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार लगभग 12:30 बजे इनोवा वाहन तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर उक्त बलेनो कार को ठोकर मार घसीटते हुए होटल से कुछ दूरी पर जाकर खड़ी कर दिया उक्त दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए । के पश्चात कार मालिक‌ के रूप में बालचंद निवासी खोगापानी जिला एमसीबी के द्वारा मीडिया माध्यम से रूबरू होते हुए जानकारी साझा कर बताया कि नीली कार बलेनो मेरी है इनोवा वाहन अंसतुलित होकर सड़क छोड़ इधर आई ठोकर मारते हुए कार को ले गई । f.i.r. करा चुका हूं घटना लगभग 12:00 से 12: 30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। विश्वसनीय सूत्रों द्वारा मीडिया को यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त बालचंद की रिपोर्ट पर थाना झगराखाण्ड में धारा 279 आईपीसी कायम किया गया है। समाचार लिखे जाने तक किसी के उक्त दुर्घटना में चोटिल होने की जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है।