किशन शाह संभागीय ब्योरो की खास रिपोर्ट
मामले के आरोपी संजय अग्रवाल के विरूद्ध डेढ दर्जन से ज्यादा अपराधिक प्रकरण है दर्ज. वही आरोपी चंद्रप्रकाश शर्मा के विरूद्ध दर्जनभर से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
पाठकों को बताना चाहेंगे कि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार विगत दिनों दिनांक 28/2/23 को भटगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम -केवटाली जंगल में डोमनहील चिरमिरी निवासी रोहित सिंह एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह सहित उसके साथियों का रास्ता रोक जान से मारने की धमकी देकर राड से प्राणघातक हमला किया गया। प्रार्थी अखण्ड प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर थाना भटगांव के अपराध क्रमांक 16/23 धारा 341, 147, 148, 149, 294, 506, 307 भादवि. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
जाकर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने इस मामले में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी किए जाने एवं जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के नेतृत्व में एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी सहित 5 थाना-चौकी की विशेष पुलिस टीम गठित कर तत्परता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
प्रकरण के अनुसंधान, प्रार्थी एवं गवाहों के कथन, आहत का कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से कराए गए कथन तथा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मामले में आपराधिक षडयंत्र स्पष्ट होने पर प्रकरण में धारा 115, 120बी भादवि. जोड़ी गई। पुलिस टीमों के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु उनके रहने के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई और नई तकनीक की भी मदद ली गई। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के आरोपी 1. संजय अग्रवाल आ.महगीलाल निवासी बैकुण्ठपुर 2. चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा आ.रामासिंह शर्मा निवासी- गोदरीपारा चिरमिरी 3. आफताब खान उर्फ गोलू आ. इस्लाम खान निवासी पोडी को दबिश देकर पकड़ा गया जिनके विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। वहीं मामले में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है।
सुत्र यह भी बताते हैं कि आरोपी संजय अग्रवाल आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध जिला कोरिया के विभिन्न थानों में बलवा, मारपीट, धोखाधडी के डेढ दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है।के पश्चात आरोपी चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा भी आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध भी मारपीट, बलवा, हत्या का प्रयास सहित दर्जनभर से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है जिसका प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह, चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह, एसआई सी.पी.तिवारी, बी.एम.गुप्ता, नीलाम्बर मिश्रा, एएसआई लवकुश राजवाड़े, नंदलाल सिंह, सुमंत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, आनंद सिंह, राहुल गुप्ता, हेमंत सोनवानी, आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह, प्रकाश, मनोज, संतोष, भोला शंकर, प्रहलाद पैकरा, शैलेष राजवाडे , हेमंत सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…