March 16, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

रेलवे क्षेत्र में कोयला व कबाड़ चोरों के हौसले हुए परस्त,यात्रियों के लिए मददगार साबित हो रही रेल सुरक्षा बल…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

निरीक्षक सुनीता मिंज की दहशत से कबाड़ी सहित कोयला चोर दुम दबा छुपे बिल में .

पाठकों को बताना चाहेंगे कि इन दिनों रेल सुरक्षा बल पोस्ट मनेन्द्रगढ़ में निरीक्षक के पद पर आने के बाद से लगातार हो रही चोरी चाहे कोयला की हो कबाड़ की हो या यात्रियों के सामानों की रेलवे परिसर में दहशत का माहौल निर्मित है।जो चोरों में देखने को मिल रहा है।कारण कि रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनेंद्रगढ़ निरीक्षक के द्वारा टीम भावना से काम करते हुए ।अपने समस्त स्टाफ को लेकर समन्वय बना‌ जिस प्रकार से अपराधियों एवं चोरों की पतासाजी की जा रही है कहीं न कहीं चोरों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है ।और काफी हद तक चोरियों के मामलों पर कमी आई है ।जिसका श्रेय रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक सुनीता मिंज को जाता है। विगत दिनों कुछ यात्रियों के सामान जैसे पर्स ,मोबाइल गायब हुए थे ।जिसकी सूचना तत्काल प्राप्त होते ही निरीक्षक सुनीता मिंज के द्वारा यात्रियों के सामान को तुरंत पकड़ कर उनके हवाले करवाया था। विगत दिवस रेल स्टेशन परिसर कोतमा के अंदर भी एक छोटी सी बातो‌ को लेकर दो पक्षों के वाद-विवाद में हथियार जैसे चीजों के बाहर आ जाने पश्चात रेल सुरक्षा बल के जवानों ने निरीक्षक को जानकारी दी तुरंत के उपरांत तत्काल एक्शन में आते हुए निरीक्षक सुनीता मिंज ने कोतमा नगर निरीक्षक अजय बैगा से बात करते हुए मामले पर काबू पाया । ठीक कुछ दिन पहले रेलवे स्टेशन बिजुरी में सुबह के वक्त दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन में एक यात्री का सामान छूट जाने के बाद लाखों के गहने और कुछ नगदी को भी यात्री के हवाले करवाया था। रेलवे स्टेशन चिरमिरी से लेकर बैकुंठपुर रोड तक और रेलवे सुरक्षा बल थाना रेलवे स्टेशन मनेंद्रगढ़ बिजुरी बैहाटोला कोतमा हरद रेलवे स्टेशन तक के यात्रियों के लिए 24 घंटे मददगार बन रेलवे सुरक्षा बल पर निरंतर कार्य कर रही है जिसको लेकर बहुत से यात्रियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त दौरान मीडिया के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया है ।इसके अलावा बीच-बीच में कोयला और कबाड़ चोरों पर भी निरंतर कार्रवाई जारी रखते हुए अभियान चलाया जा रहा है जिससे कोतमा बिजुरी और मनेंद्रगढ़ नागपुर तक के रेलवे स्टेशन के छोटे या बड़े कोयला चोर और कबाड़ चोर मानो बिल में जा घुस चुके हैं।ऐसा भी बताया जा रहा है ‌