यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
निरीक्षक सुनीता मिंज तत्परता से अपराधों में लग रहा विराम . पाठकों को बताना चाहेंगे कि विगत दिनों दिनांक दिनांक 04.03. 2023 को प्रभारी निरीक्षक सुनीता मिंज को समय लगभग 4.03 बजे मोबाइल टेलिफोनिक माध्यम से एक महिला यात्री ने सूचना दिया कि वह अपने बेटे के साथ गाड़ी क्रमांक 08749 में सवार हो अनूपपुर से अंबिकापुर मेमो ट्रेन से बिजुरी से अंबिकापुर तक यात्रा कर रही है । उक्त यात्रा के दौरान बोरीडांड स्टेशन के पास गाड़ी में ही कुछ लड़के उन्हें घेरे हुए हैं। मानों ऐसा लग रहा है कि उनके पास धारदार हथियार भी है। हमारी जान को खतरा है आप तत्काल सहायता मदद मुहैया कराए! तथा उक्त महिला यात्री ने अपना नाम मधु सिंह होना बताई जो बहुत घबराई हुई थी। उक्त सूचना पाते ही निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा गाड़ी का लोकेशन ले स्थानीय पुलिस चौकी नागपुर को तत्काल सूचना देकर प्रधान आरक्षक वीके जैन के साथ नागपुर रोड स्टेशन रवाना हुई एवं स्टेशन मास्टर उदलकछार को भी घटना की सूचना देते हुए गाड़ी को नागपुर रोड स्टेशन पर रोककर रखने हेतु बताया गया!जाकर समय लगभग 16:23 बजे नागपुर रोड स्टेशन पहुंचने पर उक्त ट्रेन भी पहुंच चुकी थी।जिसे स्थानीय पुलिस नागपुर के 2 जवानों के साथ उक्त गाड़ी को चेक किये जाने पर चार लड़के प्लेटफार्म की दूसरी ओर गाड़ी से कूद भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें काफी मशक्कत के बाद करीब लगभग 2 किलोमीटर दौडाकर पकड़ा गया!तभी उक्त दौरान शिकायतकर्ता महिला भी ट्रेन से अपने बेटे के साथ उतर गई!उक्त चारों लड़कों को महिला के सामने उपस्थित कर पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम मधु सिंह पति काशी विश्वनाथ सिंह उम्र करीब 42 वर्ष निवासी – बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश का निवासी होना बताई तथा अपने पुत्र हिमांशु सिंह उम्र करीब 21 वर्ष के साथ उक्त ट्रेन में बिजुरी से चढ़ी थी जो बोरीडाड के पास कुछ लड़के उन दोनों को ट्रेन में घेर लिए तथा उनको धमकाने लगे तब महिला यात्री ने खतरे को भांपते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल मनेंद्रगढ़ के मोबाइल पर फोन की उपरात उक्त चारों लड़कों एवं महिला तथा उसके पुत्र को पोस्ट लेकर आए !चारों लड़कों का नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम व पता .पवन कुमार चौधरी आ. गणेश प्रसाद चौधरी उम्र करीब 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 9 गलियाटोला बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर म.प्र एवं तीन विधि विरुद्ध नाबालिक बालक जिनका उक्त महिला से पुरानी दुश्मनी थी कहने पर उक्त महिला के एवं उनके बेटे को बिजुरी से वॉच करने के लिए उक्त ट्रेन में चढ़े थे।तदउपरांत चारों को दिनांक 05.03.2023 को उचित कानूनी कार्यवाही हेतु जीआरपी चौकी पेंड्रा के सुपुर्द किया गया!महिला यात्री के शिकायत पर जीआरपी चौकी पेंड्रा ने एक आरोपी एवं तीन अपचारी बालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 06/2023 धारा 151,107,116 (3) के अंतर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…