यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि विगत दिनों दिनांक 4/3/23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक ट्रक क्रमांक CG-07-BL-2601 जिसमें चोरी का लोहा/कबाड़ भरकर ट्रक चालक के रूप में मोहम्मद इकलाख आ. मोहम्मद जलील निवासी -मनेंद्रगढ़ मौहारपारा जो अपने ट्रक मालिक रियाजुद्दीन निवासी मनेंद्रगढ़ के द्वारा ट्रक में चोरी का कालरियो का लोहा एवं कबाड़ को उक्त वाहन में लोड कर मनेंद्रगढ़ से पेंड्रा की तरफ लेकर जा रहा है। जाकर उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर nh-.43 पेचहाटोला मोड़ के समीप नाकाबंदी किया गया तथा ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीएल 2601 को पकड़ा गया तत्पश्चात उक्त ट्रक में कालरी के हैवी छोटे-मोटे कटे टूटे लोहे के प्लेट, गाटर, एंगल पाइप, रोलर, राड, तार, मशीनरी मोटर के पुराने टूटे पार्ट सहित लोहे के विभिन्न प्रकार के छोटे बड़े टुकड़े वजन लगभग 14 टन का मिला जिसकी कीमत लगभग 500000 /रुपए आंकी गई है। वहीं घटना में प्रयुक्त किया गया वाहन क्रमांक सीजी- 07- बीएल- 2601 की अनुमानित कीमत करीब 400000/, रुपए बताई जा रही है। कुल जुमला लगभग 9 लाख रूपये को जप्त कर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया। तथा आरोपी ट्रक चालक मो.इकलाख आ.मो. जलील निवासी मनेन्द्रगढ मौहारपारा एवं वाहन मालिक रियाजुद्दीन आ. सिराजुद्दीन निवासी- मनेन्द्रगढ मौहारपारा के विरुद्ध थाना रामनगर के अ.क्र 66/23 धारा 379, 411, 109 ताहि कायम किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन तथा एसडीओपी कोतमा के निर्देशन पर थाना प्रभारी /निरीक्षक रामनगर आर.के.बैस के नेतृत्व में उप निरीक्षक. विपुल शुक्ला, स.उ.नि विनोद नाहर, प्र.आर योगेंद्र मिश्रा, प्र.आर बसंत कोल,प्र.आर संजीव त्रिपाठी, आर. राहुल प्रजापति की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…